अजमेर। नगर निगम अजमेर सर्कल 10 मे हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड संख्या 62 भोंपो का बाड़ा चौराहे से तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों व युवाओं,महिलाओं,बुजुर्ग आदि भी शामिल हुए तथा नगर निगम सर्कल 10 के स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक कुमार चांगरा,जमादार भरत कुमार,कन्हैया लाल,दीपक खोरवाल,वेंकातेश पुट्टी,गोपाल सैनी,कार्तिक प्रजापति आदि द्वारा आमजन से नगर निगम के साथ मिलकर अपने अपने घर वार्ड व अजमेर शहर को साफ रखने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल के द्वारा लोगों को तिरंगा झंडा वितरित किया गया।