युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत हो रहे सेवा कार्य

पहले दो दिनों में हुई खेल प्रतियोगिताएं और सेवा कार्य

बाड़मेर / 11 अगस्त / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के जन्मदिन (15 अगस्त) के अवसर पर उनके मित्रों, सहयोगियों एवं टीम आजाद बाड़मेर ने समाज सेवा, खेल और जनकल्याण पर केंद्रित सेवा कार्यों की श्रृंखला आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सहयोग, खेल भावना, पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंदों की मदद का संदेश देना है।

रविवार को कार्यक्रमों की शुरुआत खेल प्रतियोगिताओं से हुई। उसके उपरांत सोमवार को उनके मित्रों और समर्थकों ने गोपाल गौशाला, गेहूं रोड पर हरा चारा वितरण कर पुण्य कार्य में सहभागिता की एवं श्री सत्य सांई अंध एवं मूक बधिर विद्यालय में मूक-बधिर बच्चों के लिए भोजन कार्यक्रम किया। वहीं रविवार को संजय स्टेडियम में क्रिकेट मैच और श्री महात्मा गांधी स्कूल, स्टेशन रोड मैदान पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं और खेलप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

टीम आजाद बाड़मेर के संयोजक मुलतान सिंह महाबार ने बताया कि सेवा कार्यों की श्रृंखला 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगी। 12 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आटी में कंप्यूटर सेट भेंट तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जसाई में विद्यार्थियों के लिए पेयजल व्यवस्था का उद्घाटन किया जाएगा। 13 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत चूली में बालिका हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होगी। 14 अगस्त को वृहद पौधारोपण अभियान के तहत जालीपा में 5100 पौधे लगाए जाएंगे।

15 अगस्त को जन्मदिन के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधारोपण एवं बाड़मेर कार्यालय में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। महाबार ने बताया कि इन सेवा सप्ताह से न केवल सामाजिक सरोकार मजबूत होंगे, बल्कि युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को पर्यावरण संरक्षण एवं सेवा भावना का संदेश भी मिलेगा

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!