कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लेने की कड़े शब्दों में निंदा

अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान नगर निगम अजमेर वार्ड 72 के पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव  मामराज सेन जिला अध्यक्ष सतीश वर्मा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार गर्ग डॉ संजय पुरोहित राजनारायण आसोपा राजेन्द्र वर्मा महेन्द्र कटारिया ने वोट चोरी के विरोध में मार्च निकाल रहे कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी , सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य सांसदों को हिरासत में लेने की कड़े शब्दों में निंदा की है।
 कांग्रेसी नेता रलावता ने बताया कि केंद्र की एनडीए सरकार वोट चोरी के मामले में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी  बेहद शर्मनाक निंदनीय एवं लोकतंत्र पर कुठाराघात है।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि डेमोक्रेसी में विपक्ष को अपनी बात उठाने का अधिकार है और प्रदर्शन, मार्च इत्यादि के जरिए ही वो अपने मुद्दों पर जनता की आवाज को बुलंद करते हैं। प्रदर्शन करते नेताओं को हिरासत में लेना उनके इस मौलिक अधिकार का हनन है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं चुनाव आयोग  राहुल गांधी द्वारा तथ्यों के साथ लगाए गए वोट चोरी के आरोप की जांच करने की बजाय आमजन को गुमराह कर रही है एवं ध्यान भटकाने के लिए दूसरे रास्ते अपना रहे हैं।
प्रेषक 
महेंद्र सिंह रलावता
9414497073
error: Content is protected !!