कोटक महिंद्रा बैंक और ज्योति सीएनसी ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए की साझेदारी

पेश किए विशेष रूप से तैयार उपकरण फाइनेंसिंग समाधान

मुंबईअगस्त 2025 – कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने भारत की अग्रणी सीएनसी मशीन निर्माता कंपनी ज्योति सीएनसी के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत, मशीन टूल सेक्टर से जुड़े छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए उपकरण फाइनेंसिंग समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे। ये सुविधाएं स्टैंडअलोन आधार पर दी जाएंगी, जिससे कारोबारियों को सीधे लाभ मिलेगा।

इस साझेदारी का उद्देश्य उन्नत सीएनसी मशीनरी में निवेश करने वाले व्यवसायों के लिए पूंजी तक पहुंच को सरल और तेज़ बनाना है। इस व्यवस्था के तहत, कोटक महिंद्रा बैंक डिजिटल माध्यम से 3 करोड़ रुपये तक के उपकरण ऋण प्रदान करेगा, जिससे फाइनेंसिंग प्रक्रिया और तेज़ व सुविधाजनक हो सकेगी।

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रेसिडेंट एवं हेड – बिज़नेस बैंकिंग, एफ़्लुएंट, एनआरआई और चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, रोहित भसीन ने कहा,“यह साझेदारी हर स्तर पर एमएसएमई व्यवसायों को सहयोग देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विशेष रूप से तैयार किए गए वित्तीय समाधान निर्माताओं को अपने संचालन का विस्तार करने, अत्याधुनिक तकनीक अपनाने और उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम बनाएंगे।”

यह पहल विविध प्रकार के एमएसएमई को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई है, जिनमें शामिल हैं: बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पुर्ज़े और आपूर्ति देने वाले ओईएम सप्लायर्स, सीमित मशीनरी के साथ छोटे स्तर पर कार्य करने वाले जॉब वर्कर्स।

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड के संस्थापक, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पराक्रमसिंह जी. जडेजा ने कहा, “कोटक महिंद्रा बैंक के साथ सहयोग कर हम बेहद उत्साहित हैं। इस साझेदारी के माध्यम से हमारे ग्राहकों को आसान और सुविधाजनक फाइनेंसिंग का लाभ मिलेगा। यह पहल न केवल उनके व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी, बल्कि भारत में सटीक विनिर्माण (प्रिसीजन मैन्युफैक्चरिंग) के पूरे इकोसिस्टम को भी मज़बूत बनाएगी।”

यह साझेदारी कोटक महिंद्रा बैंक की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह एमएसएमई के लिए सबसे भरोसेमंद बैंक बनने की दिशा में काम कर रहा है। इसका उद्देश्य ऐसे सरल और नवोन्मेषी वित्तीय समाधान उपलब्ध कराना है, जो कारोबार को आगे बढ़ाने और मज़बूत बनाने में सहायक हों।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!