विधानसभा अध्यक्ष को राखी बांधने उमड़ी महिलाएं, देवनानी बोले- मातृशक्ति भारत की शक्ति

हंस पैराडाइज में रक्षाबंधन उत्सवसैकड़ों महिलाओं की रही उपस्थित

महिलाओं ने लगाया तिलकरिटर्न में मिले उपहार

अजमेर, 11 अगस्त। भाई-बहन के स्नेह, पारिवारिक सशक्तिकरण और मातृशक्ति की रक्षा के पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सोमवार को सैकड़ों महिलाओं की भीड़ विधानसभा अध्यक्ष को राखी बांधने उमड़ी। मातृशक्ति ने उन्हें तिलक लगा कर राखी बांधी। श्री देवनानी ने मातृशक्ति की रक्षा का वचन दिया। उन्हें उपहार स्वरूप साड़ी भी भेंट की। इस अवसर पर महिलाओं के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की मातृशक्ति, माताओं, बहनों, बेटियों, अधिकारियों और समाजसेवा से जुड़े संगठनों से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस अवसर पर वरूण सागर रोड़ स्थित हंस पैराडाइज में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि भारत वह राष्ट्र है जहां सदियों से मातृशक्ति को पूजनीय माना जाता है। सनातन संस्कृति और देश के हजारों साल पुराने इतिहास में मातृशक्ति का विशेष उल्लेख और योगदान रहा है। सनातन संस्कृति में होने वाला कोई भी कार्य, अनुष्ठान और आयोजन बिना मातृशक्ति के पूरा नही होता। देश की मातृशक्ति ने सदैव पूरी शक्ति के साथ हर कार्य में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई है। देश का इतिहास वीरांगनाओं, विदूषी और अपने क्षेत्र की विशेषज्ञ महिलाओं के इतिहास से भरा पड़ा है। देश की यह सनातन परम्परा सदियों से हमारी पीढ़ियों को प्रोत्साहित और प्रेरित करती आई है।

श्री देवनानी ने कहा कि देश का इतिहास ही नहीं वर्तमान और भविष्य भी महिलाओं के सहयोग के बिना अधूरा है। आज भारत की महिलाओं ने राजनीति, खेल, शिक्षा, विज्ञान, विदेश सेवा, पत्रकारिता और सेना सहित हर क्षेत्र में भारत का मान बढ़ाया है। हमारी मातृशक्ति की शक्ति का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। भारत की महिलाएं हर दौर में सबसे आगे रही हैं। सनातन संस्कृति में उनका योगदान पूरे देश और विश्व के लिए प्रेरणास्पद है।

विधानसभा अध्यक्ष ने मातृशक्ति का आह्वान किया कि वे अपनी समृद्ध परम्परा का निर्वहन करते हुए भावी पीढ़ियों को संस्कार दें। मातृशक्ति अपने पुत्र-पुत्रियों, भाई, पति आदि को सनातन संस्कृति के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करें। उन्हें संस्कारवान और देश का सुयोग्य नागरिक बनाएं। एक संस्कारवान सुयोग्य नागरिक ही एक सशक्त युवाओं, संस्कारवान युवाओं को तैयार करना मातृशक्ति का सबसे बड़ा योगदान है। राष्ट्र सदैव मातृशक्ति का ऋणी रहेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने विधानसभा अध्यक्ष को राखी बांधी। उनके दोनों हाथों में हजारों की संख्या में राखी बांधी गई। श्री देवनानी ने महिलाओं को उपहार के साथ वचन दिया कि वे सदैव उनकी रक्षा और शहर की तरक्की के लिए काम करते रहेंगे।

इस अवसर पर पूर्व आईएएस श्रीमती स्नेहलता पंवार, एडीएम प्रशासन ज्योति ककवानी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उषा कच्छावा, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती कीर्ति कुमावत, एडीपीसी लीलामनी गुप्ता, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य श्रीमती प्रकृति त्रिवेदी, एचकेएच स्कूल वैशालीनगर प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति गोयल, द्रोपदी देवी सांवरमल विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना अग्रवाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती भारती श्रीवास्तव, पार्षद रूबी जैन, हेमलता बंसल एवं अंजली ढन्जा, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अरूणा टाक, सावित्री शर्मा, राधिका सोनी, अनामिका शर्मा, शीतल शर्मा, अनुराधा पारीक, ऋतु मामनानी, ब्रह्माकुमारी संस्थान, राधा रानी मंदिर आदर्श नगर, वृद्ध आश्रम कोटड़ा की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

महिलाओं ने लिया गोलगप्पेफोटो और कॉफी का आनंद

रक्षाबंधन उत्सव में महिलाओं के लिए गोलगप्पे और कॉफी की व्यवस्था की गई। इन स्टॉल्स पर भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने श्री देवनानी के साथ जमकर सेल्फी ली। फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!