वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस का 15 दिन का जनजागरण अभियान

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूरे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी द्वारा जारी वोट चोरी से जुड़े वीडियो को ब्लॉक स्तर पर और जनता के बीच प्रदर्शित करेगी। इस अभियान का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी पर लगे चुनावी धांधली के आरोपों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हो रहे हमलों को जनता के सामने लाना है।
इसी क्रम में मदार गेट स्थित कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश झालीवाल,प्रति पक्ष की नेता द्रोपदी कोली,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम मुस्तफा, विजय नागौरा, आरिफ हुसैन, प्रियदर्शी भटनागर,अनुपम शर्मा हेमराज खारोलिया ने कहा कि भाजपा सरकारी एजेंसियों और चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर कर रही है, जिससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी भारतीय संविधान और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को कमजोर करना चाहती है।
उन्होंने ने कहा कि भाजपा का हिटलर शाही रवैया गरीब और आम जनता के साथ अन्याय है, जबकि देश में चंद धनाढ्य लोगों को लाभ पहुंचाने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का खेल खेला जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल ने बताया कि यह वीडियो भाजपा के कथित तौर पर एक व्यक्ति–एक वोट के सिद्धांत को तोड़ने और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के सबूत के रूप में दिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर की गलियों, चौराहों और नुक्कड़ों पर 15 दिन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रशासन से अनुमति लेकर जनता को वोट चोरी के मुद्दे से अवगत कराया जाएगा, ताकि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनजागरण किया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ का विशेष सहयोग रहेगा।
इस अवसर पर मुकेश पवार, हरी प्रसाद जाटव,हाफिज अली, अशोक सुकरिया,रमेश गरवाल, पीयूष सुराना प्रेम सिंह गौड, ललित गुर्जर, गुरु बक्श लबाना,मनीष सेन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!