श्री श्याम सेवक कल्याण संघ के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्याम भजन संध्या का आयोजन

अजमेर 13 अगस्त / श्री श्याम सेवक कल्याण संघ, अजमेर के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। संघ के अध्यक्ष राकेश डीडवानिया एवं उपाध्यक्ष श्यामबिहारी शर्मा ने बताया कि भजन संध्या में रींगस से आये कलाकार सन्तोष व्यास (स्वर्ण पदक से सम्मानित) ने कुंण जान्ने या माया श्याम की……. दरबार में खाटू वाले के दुख-दर्द मिटाए जाते है……. हेरी सखी मंगल गाओ रे……… देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये…… एवं अलवर से श्वेता शर्मा ने सज सवंर के बैठा ये अपना दरबार सजा के…….. वो दुनिया के नजारा देखेगा…….. कहते थे सारे मुझको डुबेगी मेरी नैया…….एवं अजमेर से सुनील जोशी ने गणेश वंदन. बाला जी जो दुनिया में देव इनको जैसो कोई नहीं…… आयो सांवरियों सरकार नीले पे…… काम कोई नही कर पाया खुद लिया संसार मे……..एवं अजमेर से विमल गर्ग ने जब से तेरी शरण में आया मेरा ये परिवार……. गर जोर मेरो चाले हीरा मोतियां से नजर उतार लू…….. मेरी नाव पड़ी मझधार…….के साथ कई अन्य कलाकारों ने मधुर भजन गाये जिस पर सभी भक्तगण झुम उठें।
संरक्षक सुरजमल गोयल एवं सचिव मुकेश कुमार टांक ने बताया कि संध की रजत जयन्ती के उपलक्ष्य में विशेष झुला महोत्सव जिसमे चांदी के झुले में लडडु गोपाल एवं झुले में लाईव राधा-कृष्ण विराजमान हुए और इस अवसर पर इत्र एवं फुल रंगोली की वर्षा कर एवं खिलौने और टाॅफी का वितरण कर कृष्ण जन्मोत्सव एवं झुला महोत्सव मनाया गया।
डाॅ. कमलेश ईनाणी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा की अखण्ड ज्योत के साथ महाआरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया ।
संरक्षक सुभाष काबरा एवं हितेश गर्ग ने बताया कि इस भजन संध्या में बाबा श्याम का भव्य दरबार 500 फीट एलईटी मेपिगं का दरबार सजा जिसमें भक्तों को देश के विख्यात मन्दिरों के दर्शन हुए ।
श्री किशन गुप्ता और नरेन्द्र दत्त वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमति अनिता भदेल, अजमेर महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, सुनीत दत्त जैन, खाजु लाल चौहान, मोहन लाल खण्डेलवाल, धमैन्द्र गहलोत, कृष्णगंज थानाधिकारी अरविन्द चारण के साथ-साथ कई अतिथियों का संस्था की और से स्वागत किया गया।
आयोजन में महिलाओं के बैठने की व्यवस्था अलग से भी की गई। आयोजन को सफल बनाने के लिए मुकेश सोनी, नलिनी शर्मा-राजेश शर्मा (क्षेत्रिय पार्षद), महेशचन्द शर्मा, कैलाशचन्द जोशी, श्याम पटेल, सम्मान सिंह, बलजीत कटीयार, गिरिराज लाहोटी, शिवकुमार बंसल, अशोक शर्मा, रमन शर्मा, नवीन सेठी, गोपाल पंवार, हरीश सैनी, गोविन्द कुचेलिया, जितेन्द्र गर्ग, अजीत अग्रवाल, मनीष मुन्दड़ा, हेमन्त सोनी, हनुमान खण्डेलवाल, मनीष जी खण्डेलवाल, नीरज पारीक, योगेश गहलोत, विनोद डीडवानिया, मुकेश वर्मा, महेश आचार्य, अशोक ईनाणी, नेमीचन्द साहु, मनीष अग्रवाल एवं विरेन्द्र सिन्धौलिया का विशेष सहयोग रहा।

राकेश डीडवानिया  
      अध्यक्ष
9352000510

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!