मुस्लिम वेलफेयर एंड एजुकेशनल समिति अजमेर (रजिस्टर्ड)* द्वारा आज दिनांक 13.08 2025 को पेंजीया रिसोर्ट, जयपुर रोड, अजमेर में राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य सैयद अफशान चिश्ती, अजमेर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शफीक खान द्वारा दिनांक 24.08.2025 को जे.एल.एन मेडिकल कॉलेज अजमेर में आयोजित होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में दिए जाने वाले स्मृति चिन्ह एवं लोगो का विमोचन करवाया गया। कार्यक्रम में 24.08.2025 को होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी गई इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक समाज के पदाधिकारीगण के अलावा समिति से जुड़े यू डी खान, अकरम सिद्दीकी, रब नवाज़ जाफरी, अब्दुल राउफ, डॉ. इरफान खान, तस्दीक अहमद, नवेद चिश्ती मौजूद रहे।
