अजमेर, 14 अगस्त। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर स्वामी समूह के तत्वावधान में “राधा-कृष्ण बनो” प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 16 अगस्त को स्वामी कॉम्प्लेक्स पर आयोजित किया जायेगा।
स्वामी समूह के कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता 16 अगस्त को शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें 2 से 10 वर्ष तक के बालक-बालिकाऐं भाग ले सकेगंे। सभी प्रतिभागियों को घर से ही तैयार होकर आना होगा। विजेताआंेे को पुरस्कार प्रदान किये जायेगंे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को अपना पंजीकरण गूगल फॉर्म के माध्यम कराना होगा। अधिक जानकारी एवं पंजीयन संबंधी विवरण के लिए मोबाइल नंबर 9929590447 पर संपर्क किया जा सकता है।
विष्णु अवतार भार्गव
9929097232