स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में अजमेर के सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल में भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर अनुषा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व परेड को सलामी दी गयी , स्कूल की हेड गर्ल व स्पोर्ट्स कैप्टिन के साथ गांधी हॉउस , नेहरू हॉउस, टैगोर हॉउस व शास्त्री हाउस की कैप्टिन, वाईस कैप्टिन, हाउस सेक्रेटरी व छात्राओं ने परेड़ की। इसके साथ साथ स्कूल में अंतर सदनीय ग्रुप डांस प्रतियोगिता भी कराई गई। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर अनुषा द्वारा देश मे युवाओं व महिलाओं की भागीदारी व देश के हित मे युवाओं व महिलाओं के सहयोग पर प्रकाश डाला। अन्त में परेड़ व डांस विजेताओ, उत्कृष्ट खिलाड़ियों और बैंड ग्रुप को पुरुस्कार दिए गए ।
