
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं के सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन से हुई। इसके बाद अतिथियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कोमल एंड पार्टी ने “सिर पर हिमालय का ताज हो” गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं वर्षा एंड पार्टी ने “मरुधरिया धोरा में चाले ऊंट गाड़ी” पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मास्टर एकेडमी और करुणामयी स्कूल के बच्चों ने “ऑपरेशन संदूर” पर ऊर्जावान डांस कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक एवं प्रधानाचार्य पुष्पा रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत जवाजा प्रशासक सुमन सोनी, समाजसेवी संजय सोनी, अरुण शर्मा, शिक्षाविद किशन सिंह, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र बागड़ी, चौथमल बंशीवाल, नरसिंह टेलर, सूरज मल दायमा, विद्यालय के NCC नेवल ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा, CTO ताराचंद, बहादुर सिंह, प्रकाश सालवी, ज्योति प्रकाश पनुसा, महेश कुमार, गौतम चौधरी, रेनू गौतम, रेनू सेन, सीता कुमारी, सोहनी जाट, सांवर मल सांखला, उमेश शर्मा, मदन लाल, चुन्नी लाल, लोचन प्रकाश सिंह, महिपाल सिंह, जमना, महेन्द्र तिवाड़ी, सुमन, उर्मिला, पायलट मीणा, प्रेम प्रजापति, जितेंद्र सिंह, प्रकाश धोबी, अंशुल डाबला, कमल योगी, पार्वती चौहान, पिस्ता मेहता, आलिया, रविंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह पंवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
समापन अवसर पर उपस्थित जनों को बाल विवाह रोकथाम और मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई। समारोह का समापन राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन ठाकुर दास मेहरा और जितेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।