“मेरे देश की धरती” थीम पर हुआ आयोजन
अजमेर, 15 अगस्त 2025 – राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चारितेंदु जोशी (क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक) ने रवितेंदु (उप प्रबंधक, मानव संसाधन), ब्रज भूषण गर्ग (शाखा प्रबंधक, एसबीआई चाचियावास), डॉ. शांतनु तेला, डॉ. रूचि तेला, डॉ. निहाल चंद पारख, डॉ. अदिति खंडेलवाल (निदेशक, लक्ष्मी लॉ क्लासेज), आशा खंडेलवाल (सामाजिक कार्यकर्ता), शसुनील कुमार (श्याम कृपा जॉइंट वेंचर), आकांक्षा जैन (सी.ए.), शिप्रा बंसल व मनीषा लालवानी (सामाजिक कार्यकर्ता) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ ध्वजारोहण कर किया।
मुख्य अतिथि ने पी.टी. की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद सागर कॉलेज और मीनू स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर संस्था में स्पेशल ओलंपिक भारत में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सामाजिक सरोकार के अंतर्गत, एसबीआई बैंक ने बच्चों को प्रिंटर भेंट किया, प्रयास – एक उम्मीद ग्रुप ने फिजियोथेरेपी हेतु साइकिल प्रदान की तथा तेला परिवार ने दिव्यांग बच्चों के लिए खिलौने भेंट किए।