म्यूजिक थेरेपी से असाध्य रोगों का उपचार

उत्कृष्ट निस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए डॉ दीपा थदानी सम्मानित
अजमेर 16 Aug 2025 / जिला परिषद अजमेर में जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा और राष्ट्रीय खो खो  संघ के उपाध्यक्ष समाज सेवी शिवभक्त भंवरसिंह पलाड़ा ने 79 वें स्वाधीनता समारोह के दौरान उत्कृष्ट निस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए डॉ दीपा थदानी अतिरिक्त प्रधानाचार्य  और वरिष्ठ प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री ज.ला.ने. मेडिकल कॉलेज अजमेर को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देखकर सम्मानित किया ।
डॉ दीपा थदानी उपाध्यक्ष इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी, आजीवन सदस्य   इंडियन मेडिकल एसोसिएशन है और अपने पति रोटेरियन डॉ लाल थदानी संस्थापक मुख्य संरक्षक के साथ मिलकर पिछले पांच वर्षों से गंभीर असध्य रोगियों का , तनाव ग्रस्त मानसिक अवसाद में जीवन जी रहे लोगों का म्यूजिक थेरेपी से उपचार कर रहे हैं । प्रशासनिक दक्षता के साथ-साथ डॉ दीपा  थदानी  निशुल्क मेडिकल कैंप्स, स्वास्थ्य जागरूकता वार्ताएं, वृक्षारोपण, ऑर्गन डोनेशन,  रक्तदान आदि के प्रचार प्रसार में भी अनेक वर्षों से लगे हुए हैं ।
डॉ दीपा थदानी का इससे पूर्व नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वारियर अवार्ड 2022 और प्रदेश स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला अवार्ड 2021 से अलंकृत किया जा चुका है । जिले की अन्य विभूतियों के साथ हुए सम्मान समारोह के दौरान जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, उप जिला प्रमुख हंगामी लाल चौधरी,  लोकपाल नरेगा सुरेश सिन्धी ,  विभिन्न महकमों के प्रशासनिक अधिकारी समाजसेवी उपस्थित थे ।
डॉ लाल थदानी
8005529714

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!