रायन ऐज्युनेशन स्कूल में इंडिपेंडेंस डे के साथ जन्माष्टमी और ट्री प्लांटेशन सेलिब्रेशन

जयपुर, अगस्त, 2025 : रायन ऐज्युनेशन स्कूल में 79वे आज़ादी पर्व का उत्सव खूब उत्साह से मनाया गया| जयपुर की प्रसिद्ध रायन ऐज्युनेशन स्कुल में एक साथ तीन पर्व को मनाया गया| जिसमे 79वा इंडिपेंडेंट डे के साथ जन्माष्टमी और ट्री प्लांटेशन करा गया, जिसमे स्कूल के बच्चो ने काफी तादाद में भाग लिया|

इस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी मेघराज पवार उपस्थित रहे| जिनके साथ स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती सुनीता चौहान, शैलेन्द्र चौहान और मेखला चौहान उपस्थित रहे|इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा हमारे देश की विरासत और विविधता को प्रस्तुत किया| जिसके साथ  जन्माष्टमी उत्सव और दही हांड़ी का भी कार्यक्रम हुआ| साथ ही में देशभक्ति की भावना को उजागर करने के लिए ध्वजारोहण और देश के गौरव और एकता को बढ़ावा दिया| जबकि पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए वृक्षारोपण भी किया गया| इस अवसर पर मेघराज पवार ने अपने वक्तव्य में स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया और छात्रों को अपने जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया| वही दूसरी और चेयरपर्सन सुनीता चौहान ने बच्चो के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया|

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!