जिला कलक्टर ने ली आपदा प्रबंधन पर बैठक, जर्जर भवनों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा

अजमेर, 27 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपखंड स्तरीय समिति द्वारा प्राप्त जर्जर भवनों और संरचनाओं के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला कलक्टर ने बताया कि उपखंड अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत विवरण के अनुसार जिले में कुल 240 भवन जर्जर स्थिति में पाए गए हैं। इन पर लगभग 477 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। नसीराबाद क्षेत्र से 50 भवनों के प्रस्ताव आए जिनमें आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, विद्यालय, पंचायत भवन और स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं। अजमेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से 137 भवन प्रस्तावित हुए। इनमें विद्यालय भवन, पंचायत भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और योग भवन सम्मिलित हैं। केकड़ी क्षेत्र से 46 भवनों की सूची प्राप्त हुई है। इनमें पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, विद्यालय, आदिवासी छात्रावास और कृषि सेवा केन्द्र शामिल हैं। वहीं किशनगढ़ क्षेत्र से ग्रामीण सड़कों से जुड़े 42 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि उपखंड स्तरीय समिति द्वारा प्राप्त सभी प्रस्तावों का अनुमोदन कर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को बजट आवंटन के लिए अग्रेषित किया जाएगा। राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद जर्जर भवनों की मरम्मत की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, विद्युत वितरण निगम, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!