विमुक्ति दिवस पर लिया, एकजुट और शिक्षित होने का संकल्प

(किसी स्वैच्छिक संस्था द्वारा पहली बार मनाया गया, विमुक्ति दिवस
दिनांक 28 अगस्त 2025: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के द्वारा संस्था मुख्यालय चाचियावास में अजमेर एवं ब्यावर जिले के 200 से अधिक घुमन्तु जाति परिवारों के साथ पहली बार विमुक्ति दिवस मनाया गया। निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि संस्था द्वारा घुमन्तु जातियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका आदि मुद्दों में सहयोग करने एवं उनको सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के लिए रक्षा कार्यक्रम की शुरूआत की गई है जिसके लाभार्थी परिवारों के साथ विमुक्ति दिवस का आयोजि कर उन्हें शिक्षित एवं एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन ओलखना संस्था के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्Ÿाा पारस बणजारा के मुख्य आतिथ्य एवं ब्यावर जिला कालबेलिया समाज अध्यक्ष पूनानाथ, बबायचा सरपंच हरिकिशन, समाजसेवी रामकरण नाथ, संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक, संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त निदेशक तरूण शर्मा, उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया।
श्री कौशिक ने सभी का स्वागत करते हुए संस्था एवं रक्षा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज भी घुमन्तु समुदाय को उपेक्षित श्रेणी में रखा जाता है अतः सभी को जागरूक होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है जिसके लिए संस्था सदैव साथ में खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय संस्था इस समुदाय के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका को लेकर कार्य करेगी तथा विभिन्न मंचों पर इनको प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जायेगा।
मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पारस बणजारा ने घुमन्तु जातियों के समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास के साथ साथ वर्तमान चुनौतियाॅ एवं आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए एकजुट एवं शिक्षित होने का संकल्प दिलाया। बबायचा सरपंच हरिकिशन एवं ब्यावर कालबेलिया समाज के जिलाध्यक्ष पूनानाथ ने भी सम्बोधित कर घुमन्तु समुदाय के विकास में संस्था के साथ कदम से कदम मिलाते हुए सहयोग की बात कही। कार्यक्रम के दौरान समुदाय के लोगों ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सत्तार मोहम्मद, समन्वयक अनिता चैहान, लक्ष्मण सिंह चैहान, शाहनवाज, विक्रान्त, दीपक जोरम, पूरणमल, सोनू कुमार, धनश्याम, करूणा शर्मा, बरखा, ज्योति, चित्रलेखा, सोनूकंवर, ममता, सेठू आदि ने सहयोग किया एवं उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने मंच संचालन किया।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो. 9829140992

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!