दादाबाड़ी जीर्णोद्धार रजत कलश यात्रा 31 को

अजमेर 29 अग0 खरतरगच्छ संघ के प्रथम दादागुरूदेव श्री जिनदत्तसूरि जी महाराज की 872 वर्ष प्राचीन दादाबाड़ी के जीर्णोद्धार कार्य हेतु सम्पुर्ण भारत में रजत कलश यात्रा निकाली जा रही है। अजमेर में भी रविवार 31 अगस्त को रजत कलश यात्रा निकाली जायेगी। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ प्रवक्ता रिखब सुराणा ने बताया की अजमेर मे रजत कलश यात्रा 31 अगस्त को प्रात: 8:18 मिनट पर पुष्कर रोड़ स्थित अद्वेत आश्रम के सामने से प्रारम्भ होकर महावीर कॉलोनी, रामनगर, पंचौली चौराहा, सिनेवल्र्ड चौराहे से मणिपुजं बी. के. कॉल नगर प्रात: 10 बजे पहुंचेगी जहा धर्मसभा, सामुहिक क्षमायाचना एवं सकल जैन समाज का स्वधर्मीवात्सल्य आयोजित होगा। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष विक्रम पारख मंत्री अनिल गोलेच्छा ने बताया की रजत कलश यात्रा ऐतिहासिक होगी जिसमे रथ, हाथी, घोडे उट, बग्गी सहित अजमेर के सभी संप्रदाय के जैन श्रावक-श्राविकाएँ साथ रहेगे। रजत कलश यात्रा हेतु सभी संप्रदाय के साधु साधवियों सहित सभी संघो ने यात्रा में शामिल होने की अनुमोदना की है।

रिखब सुराणा

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!