जयपुर, 29 अगस्त 2025: आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में TEDxIIHMRU के तीसरे संस्करण के दौरान बदलाव लाने वाले विचार केंद्र में रहे। यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य सेवा-केंद्रित आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था “स्मॉल स्पार्क्स, बिग शिफ्ट्स”।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के लिए समर्पित प्रसिद्ध चिकित्सक और जन स्वास्थ्य नेता डॉ. आनंद बंग; इम्यूनील थेरेप्यूटिक्स के सीईओ श्री अमित मुकीम; कैंपस फंड के माध्यम से छात्र-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने वाली सुश्री ऋचा बाजपेयी; प्रौद्योगिकी और मानवीय रचनात्मकता को जोड़ने वाले नवप्रवर्तक श्री प्रवीण श्रीवत्स; और आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीयूष मजूमदार जैसे दूरदर्शी व्यक्तित्व एक साथ आए।
दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पीआर सोडानी के उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने बताया कि हमें TEDxIIHMRU 2025 को अपनी थीम ‘छोटी चिंगारी, बड़े बदलाव’ पर केंद्रित पाकर बेहद खुशी हो रही है। यह थीम हमें इस बात की याद दिलाती है कि सबसे छोटे विचार, कार्य या प्रेरणा के क्षण भी एक श्रृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया को गति दे सकते हैं, जिससे महत्वपूर्ण और स्थायी परिवर्तन हो सकते हैं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। आज हमारे वक्ता बताएंगे कि कैसे उन्होंने अपनी छोटी-छोटी चिंगारी को बड़े बदलावों में बदला है। हम सभी इस अनुभव से लाभान्वित होंगे।
आईआईएचएमआर फ़ाउंडेशन की डायरेक्टर सुश्री यामिनी अग्रवाल ने कहा, “TEDxIIHMRU 2025 एक बार फिर एक ऐसा मंच साबित हुआ है जहाँ साहसिक विचारों और प्रेरक कार्यों का मिलन होता है। हम युवा दिमागों को अलग तरह से सोचने, मानदंडों को चुनौती देने और सार्थक प्रभाव पैदा करने के लिए सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं। आज हमने जो विविध विचार सुने, वे हमारे विश्वविद्यालय और समग्र समाज में नवाचार और सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।”
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस अनुभव को और भी जीवंत बना दिया। आरजे दामिनी, आरजे रोहित, शुभंकर शर्मा, ग्रूव एक्स, श्रेयांक (बीटबॉक्सर), ऊर्जा बैंड और अन्य लोगों के ऊर्जावान अभिनय ने मनोरंजन के साथ बुद्धिमत्ता का सम्मिश्रण करते हुए एक रचनात्मक लय ला दी।