भारत में एआई अपनाने की रफ्तार तेज़: लामा-आधारित एंटरप्राइज एआई सॉल्यूशंस के लिए मेटा और रिलायंस इंडस्ट्रीज की रणनीतिक साझेदारी

नई दिल्ली29 अगस्‍त 2025 : मेटा ने आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ एक एक महत्‍वपूर्ण संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाने के अपने इरादे की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भारतीय उद्यमों के लिए लामा-आधारित एंटरप्राइज एआई सॉल्यूशंस विकसित करना है।

इस साझेदारी के केंद्र में है मेटा की भारत के प्रति प्रतिबद्धता और रिलायंस के साथ मिलकर एआई टेक्नोलॉजी को सभी के लिए सुलभ बनाने का साझा लक्ष्य। यह संयुक्त उद्यम, मेटा के ओपन-सोर्स लामा मॉडल्स का उपयोग करके सेल्स, मार्केटिंग, आईटी, ग्राहक सेवा, फाइनेंस और अन्य कई क्षेत्रों के लिए कस्टमाइज़्ड एआई सॉल्यूशंस तैयार करेगा।

यह साझेदारी एक सुरक्षित फुल-स्टैक वातावरण भी प्रदान करेगी, जिससे संगठन अपनी आवश्यकताओं के अनुसार जेनेरेटिव एआई एप्लिकेशंस तैयार कर सकेंगे। इसके साथ ही, विभिन्न उद्योगों और क्रॉस-फंक्शनल जरूरतों के लिए पहले से कॉन्फ़िगर किए गए एआई सॉल्यूशंस का एक सेट भी उपलब्ध होगा।

साझेदारी की घोषणा करते हुए मेटा के फाउंडर एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘हम भारतीय डेवलपर्स और एंटरप्राइजेज के लिए ओपन सोर्स एआई की ताकत लाने के लिए रिलायंस के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करके खुश हैं। इस संयुक्‍त उद्यम के जरिये, हम मेटा के लामा मॉडलों को वास्‍तविक दुनिया में इस्‍तेमाल के लिए पेश कर रहे हैं, और मैं मेटा के एंटरप्राइज क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और साथ मिलकर नई संभावनायें तलाशने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’’‍

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ यह सहयोग भारतीय उद्यमों को एआई के लाभ के और करीब लाएगा। मेटा के लामा मॉडल्स को आरआईएल के मज़बूत डिजिटल इकोसिस्टम के साथ जोड़कर, यह संयुक्त उद्यम कम लागत पर उच्च-प्रदर्शन वाले एआई मॉडल्स का उपयोग बड़े पैमाने पर संभव बनाएगा।

जियो का व्यापक नेटवर्क और आरआईएल के आधुनिक एआई डेटा सेंटर लागत घटाने और तेज़, सुरक्षित तथा कम-लेटेंसी वाले एआई सॉल्यूशंस को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही, यह साझेदारी क्लाउड, ऑन-प्रिमाइसेस या डेडिकेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर — किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर समाधान तैनात करने की सुविधा देगी, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर लागत का कुशल प्रबंधन संभव होगा।

मेटा के एआई मॉडल्स में लगातार हो रहे सुधार भारतीय व्यवसायों के लिए रिसर्च से रियल-वर्ल्ड एप्लिकेशन तक का सफर आसान बनाएंगे। यह साझेदारी सिर्फ तकनीक तक सीमित नहीं है; इसका उद्देश्य है विभिन्न उद्योगों, विशेष रूप से छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्सको सशक्त बनाना।

कम लागत वाले एडवांस्ड एआई टूल्स की मदद से छोटे व्यवसाय और स्टार्टअप्स न केवल एआई-आधारित समाधानों को आसानी से अपनाएंगे, बल्कि तेज़ी से नए इनोवेशन भी कर पाएंगे, जिससे प्रतिस्पर्धा का मैदान बराबर होगा और विकास की नई संभावनाएँ खुलेंगी।

इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से, मेटा न केवल भारत में एआई टेक्नोलॉजी को उन्नत कर रहा है, बल्कि इनोवेशन और प्रगति के एक नए युग की शुरुआत भी कर रहा है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!