टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया ऑल-न्‍यू विंगर प्‍लस, प्रीमियम पैसेंजर मोबिलिटी में नए मानक स्‍थापित किये

मुंबईअगस्त 2025: भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन कंपनीटाटा मोटर्स ने ऑल-न्‍यू 9-सीटर टाटा विंगर प्लस को लॉन्च किया है। इस गाड़ी को स्टाफ परिवहन और लगातार वृद्धि कर रहे  ट्रैवल व टूरिज्म सेगमेंट के लिए बनाया गया है। विंगर प्लस यात्रियों को आरामदायकऔर आधुनिक यात्रा का अनुभव देता है। यह काफी स्‍पेशियस भी है। यह फ्लीट मालिकों को कम खर्च में बेहतर दक्षता और मुनाफा प्रदान करता है। इसकी कीमत Rs. 20.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूमनई दिल्ली) है। अपने शानदार डिज़ाइनफीचर्स और टेक्‍नोलॉजी के साथयह सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है। 

विंगर प्लस में सेगमेंट-अग्रणी फीचर्स दिए गए‍ हैंजिसमें रिक्लाइनिंग कैप्टन सीट्सएडजस्टेबल आर्मरेस्टपर्सनल यूएसबी चार्जिंग पॉइंट्सइंडीविजुअल एसी वेंट्स और पर्याप्त लेग स्पेस शामिल है। इसका चौड़ा केबिन और बड़ा लगेज कम्पार्टमेंट लंबी यात्राओं में आराम को और बढ़ाता है। मोनोकॉक चेसिस पर निर्मित यह वाहन जबर्दस्‍त सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करता हैजबकि इसकी कार जैसी राइड और हैंडलिंग से ड्राइवरों को ड्राइविंग में आसानी होती है और उन्‍हें कम थकान होती है। 

नए विंगर प्लस को पेश करते हुएश्री आनंद एसवाइस प्रेसिडेंट और हेड – कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, टाटा मोटर्स ने कहा, “विंगर प्लस को यात्रियों के लिए प्रीमियम अनुभव और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए आकर्षक मूल्य प्रस्ताव प्रदान करने के लिए सोच-समझकर तैयार किया गया है। इसकी बेहतर राइड कम्फर्टसेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स और अग्रणी दक्षता के साथयह लाभप्रदता बढ़ाने और सबसे कम स्वामित्व लागत प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। भारत का पैसेंजर मोबिलिटी परिदृश्य तेजी से विकसित हो रहा है—शहरी केंद्रों में स्टाफ परिवहन से लेकर देश भर में पर्यटन की बढ़ती मांग तक। विंगर प्लस इस विविधता को पूरा करने के लिए बनाया गया हैजो कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में नए मानक स्थापित करता है।”

 नए विंगर प्लस को पावर देता है इसका प्रमाणित एवं फ्युल-एफिशिएंट 2.2L डिकॉर डीजल इंजनजो 100hp  की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। यह प्रीमियम वैन टाटा मोटर्स के फ्लीट एज कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म से लैस हैजो रियल-टाइम वाहन ट्रैकिंगडायग्नोस्टिक्स और फ्लीट ऑप्टिमाइजेशन के लिए बेहतर बिजनेस मैनेजमेंट प्रदान करता है। 

टाटा मोटर्स के पास 9-सीटर से 55-सीटर तक के कई तरह के कमर्शियल पैसेंजर वाहन हैंजो अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ हर तरह की मास-मोबिलिटी जरूरतों को पूरा करते हैं। इन वाहनों को सम्पूर्ण सेवा 2.0 के साथ और बेहतर बनाया गया हैजो टाटा मोटर्स की एक खास व्‍हीकल लाइफसाइकल मैनेजमेंट पहल है। इसमें गारंटीड टर्नअराउंड टाइमवार्षिक मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स (AMC), मूल स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता और भरोसेमंद ब्रेकडाउन सहायता शामिल है। भारत में 4,500 से ज्यादा सेल्स और सर्विस टचपॉइंट्स के मजबूत नेटवर्क के साथकंपनी भरोसेमंदकुशल और भविष्य के लिए तैयार मोबिलिटी समाधान देती है। 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!