राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में एक दिवसीय स्काउट हाईक व स्काउट गाइड भ्रमण का आयोजन किया गया।स्काउट्स ने महाराणा प्रताप स्मारक देखा व पुष्कर घाटी मंडल प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर विभिन्न एडवेंचर इवेंट में भाग लिया। गाइड ट्रेनर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक प्रियंका चौधरी ने विभिन्न स्काउटिंग खेलों का का अभ्यास कराया ।आर एन रावत ने बताया कि सराधना के 14 स्काउट राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न स्काउटिंग दक्षताओं में निपुणता हासिल की । शिविर का समापन आज 29 अगस्त 2025 को हुआ।
