श्री अग्रवाल पंचायत गंज धड़ा समिति की कार्यसमिति की बैठक संपन्न

श्री अग्रसेन जयंती शोभायात्रा का स्वागत करने व श्री लक्ष्मीकांत भगवान मन्दिर का पाटोत्सव कार्यक्रम करने का लिया निर्णय

अजमेर 1 सितंबर (    ) श्री अग्रवाल पंचायत गंज धडा समिति के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व विशेष आमन्त्रित सदस्यों की आवश्यक बैठक संस्था अध्यक्ष कैलाशचन्द गोयल की अध्यक्षता में उनके प्लाजा सिनेमा के सामने स्थित प्रतिष्ठान पर आयोजित की गयी l
श्री लक्ष्मीकांत भगवान के जयकारे के साथ प्रारंभ हुई बैठक में सह सचिव प्रवीण अग्रवाल ने कार्यकारिणी की गत बैठक का कार्यवाही विवरण का पठन किया जिसका सभी ने अनुमोदन किया l
अध्यक्ष कैलाशचंद गोयल ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के एजेंडे की जानकारी दी l
बैठक में एजेंडे पर विचार विमर्श कर 22 सितंबर को श्री अग्रसेन जयन्ती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा का गांधी बाजार में छोटेलाल भिक्कीलाल शर्बत वालों के यहाँ स्वागत व आरती करने का निर्णय लिया गया l
धड़े के श्री लक्ष्मीकांत भगवान मन्दिर गंज के पाटोत्सव कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श कर 24 सितंबर को सुंदरकांड पाठ व भजन कराकर प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया गया l
कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के सुझाव पर संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 6 माह बढ़ाने तथा कार्यकारिणी की आगामी बैठक में संस्था की आमसभा बुलाने व चुनाव की तारीख तय करने का निर्णय भी लिया गया l
बैठक में संस्था अध्यक्ष कैलाशचंद गोयल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सहसचिव प्रवीण अग्रवाल, निवर्तमान सचिव शैलेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले, कैलाशचंद अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अनिल कुमार मित्तल, सूर्य कुमार मित्तल, दिनेश गोयल व बालकिशन मित्तल आदि पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये l

भवदीय

प्रवीण अग्रवाल
सह सचिव
9530254798

error: Content is protected !!