अजमेर, 24 सितम्बर। अजमेर जिला रोल बॉल संघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा चुनाव अधिकारी पूर्व न्यायाधीश किशन गुर्जर की देखरेख में हुई। चुनाव राजस्थान क्रीड़ा अधीनियम 2005 के अनुसार हुए। यह बैठक स्वामी कंपलेक्स स्थित तृतीय तल रसोई रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। संघ की बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को चुनाव अधिकारी ने अपने समक्ष विधिवत रूप से शपथ दिलाई।
इस घोषणा में सम्पत सांखला अध्यक्ष पद पर, पोशिका शर्मा सचिव और यूनुस पॉल कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में सावित्री शर्मा, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र, संयुक्त सचिव कोशिका गौड़ तथा सदस्य संदीप गहलोत निर्वाचित हुए। संघ में विधिक सलाहकार के रूप में शैलेन्द्र सिंह परमार और महिला विधि परामर्शदात्री के रूप में सुमन साहू को जिम्मेदारी दी गई है।
अध्यक्ष सम्पत सांखला ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी को साथ लेकर, एकजुटता से अजमेर जिले के खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आगामी खेल गतिविधियों और प्रशिक्षण शिविरों की योजना बनाई जाएगी। जिससे खिलाड़ी अच्छे स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और सम्पूर्ण विश्व में अजमेर का नाम रोशन करें।
इस मौके पर दिनेश गहलोत, गौरव भाटी, किशोर कुमार मारोठिया आदि मौजूद रहे।