श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

दिनांक 24.09.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. ग्रामवासी हाथीखेड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा के तत्कालीन सरपंच लालसिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा के नगर निगम में जाने के पश्चात् बेषकीषमी जमीनो को खुर्दबुर्द कर करोड़ो रू. की जमीनो का घोटाला कर राजस्व हानि की गई है। पत्र में अवगत कराया गया है कि पट्टा बुक संख्या 226 एवं 229 जिनसे पट्टे जारी किये गये है वह पट्टा बुक हाथीखेड़ा को जारी ही नही की गई थी। पट्टा बुक संख्या 226 व 229 ग्राम पंचायत पालरा को जारी की गई थी। सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा खाली जमीन के पट्टे नियम 157 (1) के तहत जारी किये गये। प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि इस प्रकार सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फर्जी पट्टे जारी कर करीबन 100 पट्टे जारी किये गये है जिनके बाजार मूल्य में कीमत करीब 50 से 80 करोड़ रू. आंकी जा रही है। अतः ग्रामवासियों द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने हेतु निवेदन किया गया है।
2. महेन्द्र निवासी ग्राम बडल्या ने अवगत कराया कि प्रार्थी पिताजी के मकान में निवास कर रहा है। जिसमें 4 भाई हिस्सेदार है जिसमें आये दिन विवाद होता रहता है। प्रार्थी स्वयं का मकान बनाने में अससमर्थ है। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. समस्त ग्रामवासी ग्राम अर्जुनपुरा ग्राम पंचायत पडांगा पंचायत समिति भिनाय ने अवगत कराया कि ग्राम में पानी की नियमित सप्लाई नही हो रही है जिससे सभी ग्रामवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थीगण ने पानी की सप्लाई नियमित करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. कालूराम निवासी नदी प्रथम ग्राम पंचायत सराधना ने अवगत कराया कि गांव में जो पानी की पाईप लाईन है वह प्रार्थी के घर से काफी दूर एवं काफी ऊंचाई पर स्थित होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थी ने राहत दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
5. शैतान लाल निवासी ग्राम बडल्या ने अवगत कराया कि प्रार्थी पिताजी के मकान में निवास कर रहा है। जिसमें 5 भाई हिस्सेदार है जिसमें आये दिन विवाद होता रहता है। प्रार्थी स्वयं का मकान बनाने में अससमर्थ है। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
बैठक में श्री राम प्रकाष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री षिवदान सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (नरेगा), श्री संजय तनेजा संयुक्त निदेषक कृषि विभाग, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्री चन्द्रषेखर अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ कृषि अधिकारी, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन, श्री तरूण शर्मा समाज कल्याण विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

दीपक कादीया
निजी सहायक
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!