भारत में हर 4 में से 1 व्यक्ति को दिल की बीमारी का आनुवंशिक खतरा हो सकता है: वैश्विक विशेषज्ञों ने बढ़े हुए लिपोप्रोटीन(a) पर तुरंत कार्रवाई की अपील की

नईदिल्ली, सितंबर 2025हृदय रोगों (सीवीडी) से हर साल दुनिया भर में लगभग 1.8 करोड़ लोगों की जान चली जाती है। अकेले भारत में सीवीडी से होने वाली कुल मौतों का लगभग पांचवां हिस्सा शामिल है1। यह सभी कैंसरों से होने वाली मौतों से भी अधिक है लेकिन फिर भी इसका एक महत्वपूर्ण आनुवंशिक जोखिम कारक काफी हद तक अनदेखा रहता है2,3। ऐसा अनुमान है कि भारत की लगभग 25% आबादी में लिपोप्रोटीन(a), या Lp(a), का स्तर बहुत ऊंचा हैलेकिन इसका परीक्षण शायद ही कभी किया जाता है और इसे अक्सर हृदय से जुड़ी स्वास्थ्य रणनीतियों5 में नजरअंदाज कर दिया जाता है।

29 सितंबर को वर्ल्‍ड हर्ट डे (विश्व हृदय दिवस) मनाया जाएगा तो इससे पहलेग्लोबल हार्ट हब और नोवार्टिस ने अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों को शैक्षिक मीडिया वेबिनार “इंट्रोड्यूसिंग द लिटिल (a) विद बिग कॉन्सिक्वेंसेस” के लिए एकत्र कियाताकि उच्‍च Lp(a) को एक महत्वपूर्णकम पहचानी गई आनुवंशिक स्थिति के रूप में सामने लाया जा सकेजो हृदय रोग जैसे हार्ट अटैक या स्ट्रोक6,7 के जोखिम को स्वतंत्र रूप से बढ़ाता है।

एशिया पेसिफिक और मिडल ईस्ट क्षेत्र मेंतीन में से दो लोग (66%) हृदय की नियमित जांच नहीं करवातेऔर लगभग आधे लोग (45%) जेनेटिक्‍स को हृदय रोग के जोखिम के रूप में नहीं मानते। यह जानकारी नोवार्टिस के हाल में किए गए सर्वे में सामने आई है। लिपोप्रोटीन(a) (Lp(a)) के बारे में जागरूकता और भी कम है—केवल 22% लोगों को इस बायोमार्कर टेस्ट की जानकारी हैऔर सिर्फ 7% ने इसका टेस्ट करवाया है।

डॉ. ए. श्रीनिवास कुमारडायरेक्‍टरकार्डियोलॉजीअपोलो हॉस्पिटल्सभारत ने कहा, “हृदय रोग भारत में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक हैऔर उच्‍च Lp(a) जैसे जोखिम कारकों के बारे में जागरूकता महत्वपूर्ण है। दक्षिण एशियाई लोगों को विशेष रूप से इसका जोखिम है – वास्तव में, 34% भारतीय एक्‍यूट कोरोनरी सिंड्रोम रोगियों में Lp(a) 8 का स्तर ऊंचा होता है। जब इसे मधुमेहमोटापा और उच्च रक्तचाप जैसे सामान्य जोखिम कारकों के साथ जोड़ा जाता हैतो हार्ट अटैक या स्ट्रोक की संभावना काफी बढ़ जाती है। Lp(a) परीक्षण उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की जल्दी पहचान और अनावश्यक हृदय घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है।”

राम खंडेलवालसंस्थापकहार्ट हेल्थ इंडिया फाउंडेशन ने कहा, “भारत में बहुत से लोगों को यह जानकारी ही नहीं है कि एक साधारण ब्‍लड टेस्‍ट से हाई Lp(a) के कारण उनके आनुवंशिक जोखिम का पता चल सकता है। हमें व्यापक जागरूकता पैदा करने और देश भर के समुदायों को शिक्षित करने की आवश्यकता हैताकि शुरुआत में ही टेस्‍ट कराना हृदय स्वास्थ्य का एक स्वाभाविक हिस्सा बन जाएन कि कोई गंभीर कार्डियक घटना होने के बाद हम इस टेस्‍ट को कराने पर विचार करें।”

अमिताभ दुबेकंट्री प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टरनोवार्टिस इंडिया ने कहा, “Lp(a) का परीक्षण हार्ट अटैक को रोकने और जिंदगी बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। नोवार्टिस मेंहम तीन दशकों से अधिक समय से अत्याधुनिक अनुसंधान को आगे बढ़ा रहे हैंसाथ ही बदलाव लाने वाले उपचारों तक रोगियों की पहुंच बढ़ा रहे हैंताकि जोखिम में मौजूद लाखों भारतीय अपने हृदय स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सक्रिय कदम उठा सकें।”

रोगियों से नीति तक: एक वैश्विक कार्रवाई की अपील: वेबिनार में रोगियों का पक्ष लेने वाले समूहोंचिकित्सा विज्ञान और स्वास्थ्य नीति के प्रमुख व्यक्तियों को एक साथ लाया गया:

रोगी का दृष्टिकोणराम खंडेलवालजिन्हें 33 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ा और वे इससे बच गएने साझा किया कि इस अनुभव ने उन्हें भारत के पहले हृदय रोगी सहायता समूहहार्ट हेल्थ इंडिया फाउंडेशनकी स्थापना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सदस्यों के बीच उच्‍च Lp(a) के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने प्रयासों पर जोर दिया।

वैज्ञानिक जानकारीप्रोफेसर जेराल्ड वाट्सकार्डियो-मेटाबॉलिक मेडिसिन विशेषज्ञयूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाने हाई Lp(a) के पीछे के आनुवंशिक विज्ञान और इसके हृदय स्वास्थ्य पर प्रभाव की व्याख्या की।

नीति दृष्टिकोणनिकोला बेडलिंगटनवरिष्ठ नीति सलाहकार/प्रोजेक्ट लीड, Lp(a) इंटरनेशनल टास्कफोर्स, FH यूरोप फाउंडेशनने नीति निर्माताओं से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय सीवीडी दिशानिर्देशों में Lp(a) टेस्‍ट को शामिल करें ताकि देखभाल में महत्वपूर्ण अंतराल को बंद किया जा सके। इसका समर्थन करते हुएप्रोफेसर ज़ानफ़ीना अडेमीप्रोफेसरहेल्थ इकोनॉमिक्समोनाश यूनिवर्सिटी; Lp(a) इंटरनेशनल टास्क फोर्स, FH यूरोप फाउंडेशनने Lp(a) टेस्‍ट की लागत-प्रभावशीलता और क्षेत्र में स्वास्थ्य प्रणालियों व समाज पर इसके आर्थिक प्रभाव को उजागर किया।

क्षेत्रीय संवादभारतकोरियाऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व के विशेषज्ञों (जिनमें भारत के अपोलो हॉस्पिटल्स से डॉ. ए. श्रीनिवास कुमार और गचोन यूनिवर्सिटी गिल मेडिकल सेंटर से प्रोफेसर यंगवू जांग शामिल हैं) ने बढ़े हुए Lp(a) के निदान और प्रबंधन में चुनौतियों और इसके परीक्षण के संभावित आर्थिक लाभों पर चर्चा की।

इस वेबिनार का समापन एशिया पेसिफिक और मिडल ईस्ट क्षेत्र में Lp(a) टेस्टिंग को बढ़ावा देने और उच्च Lp(a) के निदान व प्रबंधन को स्वास्थ्य प्रणालियों में सहायक नीतियों के साथ शामिल करने के लिए एक संयुक्त कार्रवाई की मांग के साथ हुआ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!