सफलता की कहानी-1
आपसी सहमति से हुआ बंटवारा
सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत पंचायत समिति श्रीनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिहारी में आयोजित शिविर में ग्यारसी पत्नि काना, छोटी पत्नि श्रवण, रूकमा पत्नि लालाराम, सम्पति पत्नि रामू, सीता पत्नि रामधन आपसी बंटवारे के लिए उपस्थित हुए। प्रार्थीगण के कृषि भूमि खेत का बंटवारा करवाने के लिए आपस में सहमति नही बन रही थी। शिविर प्रभारी द्वारा उनको समझाने पर बंटवारे के लिए सहमत हुए। इनके 18 बीघा रकबा जिसके 3 छोटे-बडे खेतों के टुकड़े थे। शिविर स्थल पर मौजूद टीम ने तुरन्त प्रभाव से सभी आवश्यक दस्तावेजों की कार्यवाही पूर्ण करवाते हुए मौके पर ही निस्तारण करते हुए बंटवारा किया गया। सभी काश्तकारों के चेहरे पर मुस्कान आई, खुश होकर शिविर में उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया और माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी को धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी-2
22 वर्ष पुराने आवासीय मकान का पट्टा मौके पर जारी
सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत सनोद पर आयोजित शिविर में परिवादी मदन मेघवंशी पुत्र श्री गोपाल मेघवंशी निवासी सनोद की प्रार्थना प्रस्तुत किया। इस पर शिविर प्रभारी ने शिविर स्थल पर मौजूद टीम को निर्देश प्रदान कर तुरन्त प्रभाव से सभी आवश्यक दस्तावेजों की कार्यवाही पूर्ण करवाते हुए मौके पर ही परिवादी को अपने 22 वर्ष पुराने आवासीय मकान पट्टा शिविर में प्रदान किया गया। इससे लाभान्वित परिवार बहुत खुश हुआ एवं लाभार्थी ने उपस्थिति सभी को धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी-3
मतिया के पशुओं का मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत मौके पर हुआ बीमा
सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत ग्राम पंचायत कुम्हारिया में आयोजित शिविर में श्रीमती मतिया देवी पत्नी महादेव गुर्जर निवासी सुरजपुरा ने भाग लिया। वहाँ पशुपालन विभाग के काउन्टर पर जाकर उसको मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की जानकारी मिली। शिविर प्रभारी के सहयोग से हाथाें हाथ उसकी दुधारू गाय की मंगला पॉलिसी जारी कर उसको लाभान्वित किया गया। इससे पशु की अकाल मृत्यु के समय प्रति पशु 40 हजार रूपये सहायता की राशि प्रदान की जाएगी। पशुओं को लेकर कोई आर्थिक हानि होने की आशंका नहीं रहेगी तथा भविष्य में होने वाली पशुओं की अकाल मृत्यु से बचा जा सकेगा। इससे मतिया के परिवार की आर्थिक हालात में सुधार होगा। चूंकि ये बीमा निःशुल्क हुआ है। इसके लिए प्रार्थी ने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।