विभिन्न 7 पदों के लिए 17 सदस्यों ने भरे नामांकन
28 सितंबर रविवार को होगी आमसभा व चुनाव परिणाम घोषित
अजमेर 25 सितंबर ( ) अग्रवाल समाज अजमेर की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के होने वाले चुनाव के लिए 25 सितंबर गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक जनकपुरी, गंज अजमेर में नामांकन जमा किये गये l
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने बताया कि संस्था की कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये निर्णयानुसार श्री रमेशचंद मित्तल व श्री ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था l निर्वाचन अधिकारी श्री रमेशचंद मित्तल व श्री ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के तहत अग्रवाल समाज अजमेर के 7 पदों यथा अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव, संगठन सचिव, वित्त सचिव, महिला शाखा अध्यक्ष व महिला महासचिव के चुनाव के लिए 25 सितंबर गुरुवार को जनकपुरी, गंज अजमेर में प्रातः 10 00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक नामांकन जमा किये गये, दोपहर 12:15 बजे से 1:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गयी तथा दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया की गयी l
निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद मित्तल व ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए राजेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, राजकुमार गर्ग, सुरेश मंगल व सूर्य कुमार मित्तल, महासचिव के लिए राजेंद्र अग्रवाल, सतीश बंसल, सुरेश कुमार मंगल व राजकुमार गर्ग, वित्त सचिव के लिए विनोद कुमार अग्रवाल व अशोक कुमार गोयल, संगठन सचिव के लिए सतीश कुमार गोयल व राजेंद्र अग्रवाल, महिला अध्यक्ष के लिए संतोष बंसल व अनिता बंसल, महिला महासचिव के लिए सुषमा अग्रवाल ने नामांकन भरे l
नामांकन पत्रों की जाँच में सभी फार्म सही पाये गये l
आपसी समझाईश के बाद नाम वापसी के समय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए राजेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, सुरेश मंगल व सूर्य कुमार मित्तल, महासचिव के लिए राजेंद्र अग्रवाल, सुरेश मंगल व राजकुमार गर्ग, वित्त सचिव के लिए अशोक गोयल, संगठन सचिव के लिए सतीश गोयल तथा महिला अध्यक्ष के लिए श्रीमती अनिता बंसल ने अपने अपने नामांकन वापस लिए, इस तरह सभी सातों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है l
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अशोक पंसारी, शैलेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, जंवरीलाल बंसल, गिरधर गोपाल गोयल, कैलाश चंद अग्रवाल, चांदकरण अग्रवाल, विनय गुप्ता, कमल किशोर गर्ग, योगेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल, प्रदीप बंसल, संदीप बंसल, अनिल कुमार मित्तल, विनोद अग्रवाल, सत्य नारायण मंगल, आनंद प्रकाश गोयल, प्रदीप अग्रवाल, ललित डीडवानिया, संदीप गोयल, हर्ष बंसल, विपुल अग्रवाल, कोमल गोयल व माधुरी कंदोई सहित अनेक प्रमुख बंधु उपस्थित थे l
निर्वाचन अधिकारी मित्तल व गर्ग ने बताया कि 28 सितंबर रविवार को प्रातः 10:30 बजे से जनकपुरी, गंज में होने वाली अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा के पश्चात नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी l
सतीश बंसल
महासचिव
9414002423