गुरुग्राम, 26 सितंबर 2025: सैमसंग, भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, ने ‘वॉक-ए-थॉन इंडिया’ का चौथा संस्करण शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान वर्ल्ड हार्ट डे से पहले लोगों को स्वस्थ और फिट बनाने के लिए है।
यह चैलेंज 29 सितंबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को 30 दिनों में 2,00,000 कदम पूरे करने होंगे ताकि वे शानदार पुरस्कार जीत सकें। सभी फिनिशर को गारंटीशुदा पुरस्कार मिलेंगे। तीन भाग्यशाली विजेताओं को गैलेक्सी वॉच8 मिलेगा, और बाकी फिनिशर्स को गैलेक्सी वॉच8 सीरीज खरीदने के लिए 15,000 रुपये तक के डिस्काउंट कूपन मिलेंगे। इस वॉक-ए-थॉन के जरिए सैमसंग फिटनेस और दिल की सेहत को सबके लिए मजेदार और फायदेमंद बनाना चाहता है।
30 दिनों का यह स्टेप चैलेंज विशेष रूप से सैमसंग हेल्थ ऐप पर आयोजित होगा, जो सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है। यूजर द्वारा उठाए गए स्टेप्स केवल चैलेंज में शामिल होने के समय से गिने जाएंगे। प्रतिभागी सैमसंग हेल्थ ऐप में रियल-टाइम लीडरबोर्ड के माध्यम से अपनी प्रगति की निगरानी कर सकते हैं, जिससे वे अपने प्रदर्शन की तुलना कर सकते हैं और चैलेंज के दौरान प्रेरित रह सकते हैं। चैलेंज पूरा करने के बाद, प्रतिभागियों को अपने पुरस्कार का दावा करने के लिए सैमसंग मेंबर्स ऐप पर जाना होगा।
सैमसंग हेल्थ ऐप एक ग्लोबल वेलनेस एवं लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को उनके स्टेप्स, एक्सरसाइज, हार्ट रेट, कैलोरी सेवन, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, और नींद के पैटर्न जैसे कई स्वास्थ्य मापदंडों को ट्रैक करने की सुविधा देता है। यह ऐप स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यूजर्स को फिट रहने, अपनी गतिविधियों और आदतों को ट्रैक करने में मदद करता है ताकि उन्हें अपनी सेहत के बारे में हर समय सटीक और अपडेटेड जानकारी मिल सके। ऐप पर यूजर अपने लेवल के मुताबिक लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं और दैनिक स्थिति जैसे एक्टिविटी की मात्रा, वर्कआउट की तीव्रता, हृदय गति, तनाव, और रक्त में ऑक्सीजन स्तर को ट्रैक कर सकते हैं। सैमसंग हेल्थ ऐप में विशेषज्ञ कोच के वीडियो भी हैं, जो स्ट्रेचिंग, वजन घटाने और अन्य फिटनेस कार्यक्रमों को कवर करते हैं। यूजर दवा के रिमाइंडर सेट कर सकते हैं और लैब टेस्ट रिपोर्ट, डॉक्टर के नुस्खे, और टीकाकरण जैसे मेडिकल डेटा को प्रबंधित कर सकते हैं। ये रिकॉर्ड सैमसंग हेल्थ ऐप में सुविधाजनक ढंग से स्टोर होते हैं, ताकि यूजर जरूरत पड़ने पर इन्हें देख सकें।
गैलेक्सी वॉच8 सीरीज पहली स्मार्टवॉच सीरीज है, जो गूगल के एआई असिस्टेंट जेमिनी के साथ आती है, और यूजर्स को कई गैलेक्सी वॉच ऐप्स पर जटिल कार्यों को हैंड्स-फ्री करने के लिए नैचुरल वॉयस कमांड का उपयोग करने की सुविधा देती है। पहली बार, गैलेक्सी वॉच8 सीरीज में एंटीऑक्सीडेंट इंडेक्स पेश किया गया है, जो आपके सेलुलर हेल्थ का रियल-टाइम दृश्य देता है। नया एआई-पावर्ड एनर्जी स्कोर आपके शारीरिक और मानसिक ऊर्जा का दैनिक स्नैपशॉट देता है, जबकि रनिंग कोच व्यक्तिगत प्रशिक्षण योजनाओं के साथ लाइव मार्गदर्शन प्रदान करता है।
गैलेक्सी वॉच8 सीरीज सैमसंग का सबसे आधुनिक वेलनेस पर फोकस करने वाला स्मार्टवॉच लाइनअप है, जिसमें खूबसूरत डिज़ाइन के साथ शक्तिशाली हेल्थ ट्रैकिंग का संयोजन किया गया है। अपग्रेडेड बायोएक्टिव सेंसर से लैस, यह नींद के लिए बेहतर जानकारी देता है, जिसमें बेडटाइम गाइडेंस शामिल है जो सर्कैडियन रिदम को ट्रैक करता है और बेहतर नींद के समय की सिफारिश करता है, साथ ही वैस्कुलर लोड मॉनिटरिंग और स्लीप कोचिंग बेहतर आदतें बनाने के लिए है।