त्यौहार का मौसम, बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान – देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने टटोली जिले के विकास कार्यों की नब्ज

बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करेंअफसरों की जिम्मेदारी होगी तय

सुरक्षा सबसे अहमविशेष सतर्कता बरते पुलिस

48 घण्टे में पानी मिलेबिजली की कटौती बर्दाश्त नहीं

ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर सरकार की टॉप प्रायोरिटीपूरे मन से काम करें

शहर व जिले के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा

अजमेर, 26 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को जिले में विकास योजनाओं और बजट घोषणाओं को लेकर बड़ी बैठक ली। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का मौसम है। बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा हमारी टॉप प्रायोरिटी है। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी, लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। शहरी व ग्रामीण सेवा शिविर सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन को राहत व लाभ देने के लिए अधिकारी पूरी गंभीरता से काम करें। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा की गई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में देरी नहीं होनी चाहिए। इसे गति प्रदान करें। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने योजनाओं तथा बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में हुई प्रगति से अवगत कराया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास, बजट घोषणा, आमजन की सुविधा और शहरी ग्रामीण सेवा शिविरों की प्रगति की समीक्षा की। श्री देवनानी ने कहा कि बजट घोषणाओं के संबंध में धरातल पर कार्य आरम्भ होने की स्थिति में ही क्रियान्वयन माना जाना चाहिए। इससे पूर्व कार्य प्रक्रियाधीन की श्रेणी में आएगा। कार्य का आरम्भ होने में किसी प्रकार की बाधा के बारे में सक्षम स्तर को अवगत कराएं। बजट घोषणाओं के कार्यों के धरातल पर आकर आमजन को लाभ मिलने की मंशा के साथ कार्य किया जाना चाहिए। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अप्रारम्भ कार्यों को प्रारम्भ कराए तथा प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करवाकर लोकापर्ण सुनिश्चित करें।

     उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों के पेचवर्क से संबंधित कार्य 10 अक्टूबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखकर कार्य करें। पेचवर्क की गुणवत्ता बनाई रखनी आवश्यक है। अतिवृष्टि से प्रभावित विद्यालयी संरचनाओं की मरम्मत के कार्य दीपावली से पहले आरम्भ कराएं। सैनिक विद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर जल भराव के समाधान के लिए अधिकारी मौके पर जाकर कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में नए आवेदनों के लिए सर्वे कराएं। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने के भवन निर्माण के लिए राजस्थान पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन स्तर पर फॉलो करें।

     उन्होंने कहा कि नई सड़क पर पुलिस चौकी से संबंधित कार्य में तेजी लाए। आनासागर चौकी के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया अगले सप्ताह में पूर्ण होनी चाहिए। नवीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाने के लिए सचिव स्तर से लगातार सम्पर्क में रहे। कामकाजी महिला छात्रावास का शिलान्यास अगले सप्ताह करवाने का प्रयास किया जाए। स्वयंसिद्धा आश्रम के भूमि आवंटन संबंधी प्रक्रिया को अपडेट रखें। चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम के उन्नयन के लिए आवश्यक प्रस्ताव सोमवार तक तैयार होने चाहिए। इसी प्रकार पटेल स्टेडियम के उन्नयन के लिए भेजे गए प्रस्ताव को भी फॉलो करें।

     उन्होंने कहा कि अजमेर के लिए आवंटित दो पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में आगे की कार्यवाही होनी चाहिए। पेयजल अवसरंचनाओं के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। अतिरिक्त फीडर का कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण करने का प्रयास करें। जवाहर स्कूल में खेल विद्यालय स्थापित करने के संबंध में उपलब्ध सुविधाओं की पूर्ण जानकारी के साथ प्रस्ताव बनाकर भेजें। ई-बसों के आने से पहले समस्त तैयारियां पूर्ण कर लें। बसों के संचालन के लिए रूट तय करने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाना चाहिए। वरूण सागर एवं चौरसियावास तालाब के सौन्दर्यीकरण संबंधी कार्य निर्धारित प्रक्रिया के साथ करें।

     उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अजमेर विकास प्राधिकरण से कच्ची बस्तियां नगर निगम को स्थानान्तरित होते ही उनके म्यूटेशन खोले जाए। नए म्यूटेशन खुलने के साथ ही कच्ची बस्तियों के पट्टे जारी करने की कार्यवाही आरम्भ करें। शहरी शिविरों के फॉलोअप शिविर आयोजित कर पट्टे जारी कराएं। शिविरों में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर पहुंचकर पूरे दिन वहीं रहे। अधिकतम समस्याओं का निस्तारण कर आमजन को लाभ दें।

     उन्होंने कहा कि रोड लाईट ठीक होने के साथ ही इस कार्य का सत्यापन भी कराया जाए। शिलान्यास की गई सड़कों का कार्य जल्दी आरम्भ कराए। तालाबों एवं बांधों की मरम्मत की कार्ययोजना बनाकर कार्य आरम्भ करें। विद्युत विभाग को ट्रिपिंग रोकने के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई न्यूनतम 48 घंटे में होनी चाहिए। प्रमुख चौराहों की यातायात लाईटें क्रियाशील रहे। प्रमुख बाजारों के नॉन-वेंडिंग जोन में रेहडी पटरी वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को सही करवाएं।

     उन्होंने कहा कि अवैद्य ई-रिक्शा पर नियमानुसार कार्यवाही करें। मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं चिकित्सा संस्थानों में रखें। जल बहाव के प्राकृतिक मार्ग को अवरूद्ध करने वाले समस्त अतिक्रमण तुरन्त हटने चाहिए। एलीवेटड रोड़ की बंद भुजा पर कमेटी के निर्देशानुसार कार्य कर शीघ्र खुलवाने का प्रयास करें। एलीवेटड रोड़ का सौन्दर्यीकरण भी होना चाहिए। अजमेर शहर के प्रवेश स्थलों पर एन्ट्री प्लाजा का कार्य दीपावली से पहले आरम्भ हो। काजीपुरा से सावित्री माता मंदिर तक की सड़क की स्वीकृति एक सप्ताह में जारी करें।

     उन्होंने कहा कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। चोरी एवं नकबजनी रोकने के लिए फुलप्रूफ सिस्टम रखें। आवश्यकता होने पर अतिरिक्त जाप्ते के साथ गश्त बढ़ाएं। विभिन्न चिन्हित स्थानों पर हथियारबंद जवान भी तैनात रखें। आगामी त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।

     इस अवसर पर विशेषाधिकारी श्री के.के. शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री अनिल पुनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!