अजमेर, 26 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने पीसांगन उपखंड के ब्रिकिचियावास तथा नसीराबाद उपखंड के बिठूर गांव में लगे शिविरों का अवलोकन किया।
शिविरों में नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ, भूमि प्रकरण और स्वामित्व पट्टे वितरण,सामाजिक सुरक्षा पेंशन और स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने सभी विभागों की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को नामांतरण, विभाजन और रास्ते खोलने संबंधी मामलों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
श्री लोकबंधु ने शिविर में अन्नप्राशन, गोद भराई और खाद बीज मिनी किट भी वितरित की। साथ ही लाभार्थियों को कृषि उपकरण, निक्षय पोषण किट एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
शिविर में पंचायती राज विभाग स्वामित्व प्रोपर्टी पार्सल का वितरण कर रहा है। राजस्व विभाग खाता शुद्धि, बटवारा म्यूटेशन और किसान गिरदावरी एप पर काम कर रहा है। पशुपालन विभाग मंगला पशु बीमा पत्र वितरित कर रहा है। खाद्य विभाग ईकेवाईसी आधार सीडिंग कर रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदन ले रहा है।
निरीक्षण के दौरान नसीराबाद उपखंड अधिकारी श्री देवीलाल यादव, पीसांगन उपखंड अधिकारी श्री राजीव बड़गुर्जर सहित बड़ी संखा में ग्रामीण उपस्थित रहे।