- स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक
जयपुर, सितम्बर 27, 2025: रिलायंस फाउंडेशन की ओर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत शनिवार को जयपुर समेत राजस्थान के विभिन्न शहरों में स्थित रिलायंस जियो के कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के स्टेट बिज़नेस हेड श्री सूरज साहा ने कर्मचारियों के साथ वीकेआई स्थित स्टेट ऑफिस में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
अभियान के तहत जियो के कर्मचारियों ने एकजुट होकर कार्यालय परिसरों और उनके आसपास के क्षेत्रों में सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों और आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अभियान में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने शामिल होकर अपनी भागीदारी दिखाई और लोगों को कचरा न फैलाने और सफाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की भी अपील की।