
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ए एफ एस सलुवा, खड़गपुर। द्वारा 2025 – 2026 के सांस्कृतिक निबंध लेखन प्रतियोगिता 25 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। निबंध लेखन का विषय था “स्वच्छता पखवाड़ा” इस निबंध प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राएं ने खुलकर भारी मात्रा में भाग लिया।
निबंध लेखन के निर्णायकों ने अपने निर्णय में सुश्री सरोजिनी श्रेष्ठ की लेख की प्रसन्नता करते हुए अधिक अंक देकर विजई बनाया।
साथ ही पुरस्कृत करते हुए स्वर्ण पदक के साथ योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।