देवनानी बने दिव्यांगों का सहारा, विधायक कोष से भेंट की 4 स्कूटी

अब बैसाखी के बजाए स्कूटी से चलेंगे, रोजगार और अन्य काम होंगे आसान

लकवा पीड़ित परिवार को भेंट किया ठेला

9 स्कूली बच्चों को भी सौंपे फीस के चैक

अजमेर, 27 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शनिवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के गरीब, बेसहारा और दिव्यांग नागरिकों के लिए सहारा बन कर सामने आए। उन्होंने चलने-फिरने और कहीं भी जा पाने में लाचार 4 दिव्यांग जनों को विधायक कोष से 5 लाख रूपए कीमत की स्कूटी भेंट की। इसी तरह एक गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के परिवार को रोजगार के लिए ठेला भेंट किया। उन्होंने गरीब परिवारों के 9 विद्यार्थियों को करीब सवा लाख रूपए स्कूल फीस के चौंक भी भेंट किए।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निवास पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गरीब, पीड़ित और वंचित की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत शहर,जिला व राज्य में विभिन्न स्तरों पर सेवा के कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी कड़ी में यह आयोजन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर मे लगातार पीड़ित मानवता और आमजन के हितार्थ कार्य किए जा रहे हैं। इसी प्रयास में पिछले दिनों कुछ परिवारों से मिलना हुआ। इन परिवारों का एक सदस्य दिव्यांग होने के कारण उसे कहीं भी आने-जाने, रोजगार और आजीविका में परेशानी आती थी। ऎसे परिवारों में से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चिंहित किए गए चार परिवारों को आज स्कूटी दी गई। इस पर विधायक कोष से करीब पांच लाख रूपए खर्च हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह एक महिला उनके पास आई और बताया कि उनके पति लकवाग्रस्त हो गए हैं। वही एक मात्र सहारा था, अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस परिवार की मदद के लिए एक हाथ ठेला दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कुछ लोग उनके पास आए कि गरीबी के कारण कुछ बच्चियां पढ़ाई से वंचित हो रही हैं। ऎसे में नवरात्र के पावन दिनों में उन बच्चियों की स्कूल फीस के लिए सवा लाख रूपए का चैक स्कूल संचालक को सौंपा गया।

श्री देवनानी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच थी कि अन्त्योदय का उत्थान हो। इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी काम कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि पिछले दिनों बोराज तालाब की पाल टूटने से स्वास्तिक नगर एवं आसपास काफी नुकसान हुआ था। ऎसे परिवारों की सहायता के लिए 31 लाख रूपए की सहायता दी गई। भविष्य में भी विभिन्न स्त्रेंतों से मदद की जाएगी। क्षेत्र की पाल की मरम्मत, सड़कों का सुधार व अन्य कार्य भी करवाए जा रहे हैं।

स्कूटी पाकर खिले चेहरे

विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी के कोष से न्यू कॉलोनी लोहाखान निवासी खींवराज पुत्र श्रवण कुमार अजयसर निवासी दीपक पुत्र लाल सिंह, इंदिरा कॉलोनी क्रिश्चयन गंज निवासी गोपाल पुत्र बाबू लाल एवं लोहाखान निवासी दिनेश पुत्र रमेश चंद को स्कूटी मिली। स्कूटी पाकर इन दिव्यांगजन के चेहरे खुशी से दमक उठे। उन्होंने बताया कि अ बवे अपने काम आसानी से कर पाएंगे। घर के बाहर जाना हो, रोजगार करना हो या मार्केट से सामान लाना हो, सब आसानी से होगा। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया।

बालिकाएं बोली, पढ़ेगे और बढ़ेगे

कार्यक्रम मेें स्कूल फीस की सहायता पाने वाली बच्चियां और उनके माता पिता भी प्रसन्न दिखे। बच्चियां बोली, हम मन लगाकर पढ़ेंगे और आगे बढ़ेगे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!