सांस्कृतिक सृजन सप्ताह के तहत राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा तीन दिवसीय जल रंग कार्यशाला का शुभारम्भ कोटा आर्ट स्कूल, मयूर स्कूल के प्रांगण में प्राकृतिक चित्रण कला की बारीकियों के साथ हुआ | कार्यशाला का उद्घाटन ख्याति प्राप्त कलाकार लक्ष्यपाल सिंह राठौड़ और कौशिक कुंडू द्वारा किया गया | मुख्य अतिथि लक्ष्यपाल सिंह राठौड़ ने अपने उद्घाटन उद्बोथान में कहां की अजमेर में जल रंग की अलग ही शैली रही है जिसके जनक वरिष्ठ कलाकार राम जैसवाल रहे हैं | इस शैली मैं पारदर्शी जल रंगो का उपयोग किया जाता है | मयूर स्कूल के प्राचार्य श्री संजय खाती ने इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी एव कहा की ये कार्यशाला कलाकारों को कला क्षेत्र मैं नयी उचाईंयां प्रदान करेंगी |
कार्यशाला संयोजक संजय कुमार सेठी ने जानकारी देते हुए बताया की ललित कला अकादमी द्वारा संपूर्ण राजस्थान में जल रंग के लिए अजमेर का चयन किया गया इस कार्यशाला मैं जाने-माने कलाकार देवेंद्र कुमार खारोल एव इनके सहायक निरपन कुमार जल रंग का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है | इस कार्यशाला मैं 60 कॉलेज स्तर के विद्यार्थी एव कला शिक्षक भाग ले रहे है |
उद्घाटन सत्र मैं खारोल ने प्राकृतिक स्थान पर बैठ कर प्राकृतिक चित्रण की बारीकियों से कलाकारों को अवगत कराया | जिसके तहत आकाश एव बादलों का निर्माण और पेड़ पोधों, नदी, पहाड़, झरने इत्यादि का चित्रण सिखाया |
जल रंग कार्यशाला का आयोजन राजस्थान सरकार के विशेष सहयोग से किया जा रहा है | प्रदेश मैं सांस्कृतिक सृजन पखवाडा के तहत 28 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक यह कार्यशाला मयूर स्कूल मैं चलेगी | कार्यशाला पूर्णरूप से निशुल्क है | कार्यशाला के समापन पर निर्मित कलाकिर्तियों की प्रदशनी आयोजित की जायगी | इस अवसर पर चित्रकार अपराजिता राठौर, बनवारी लाल, पुष्पेंद्र कुमार, पुष्पकांत, बिरदी चंद मलाकर, राधिका बीजावत, इंदू बाला, गोविंद मुर्मू, हनी धवन, एकता शर्मा और गरिमा आदि जाने-माने कलाकार उपस्थित रहे।
