ताल,नृत्य,संस्कृति संग थिरके तीन पीढ़ियों के गरबा कदम…
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति ब्यावर द्वारा संचालित वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल(वर्द्धमान रूट्स) द्वारा आयोजित भव्य गरबा कार्यक्रम में दादी, पापा,मम्मी एवं उनके बच्चों (तीन पीढ़ी) के कदम एक साथ थिरके। वर्द्धमान गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में सजे आकर्षक पांडाल एवं डिजिटल साउंड सिस्टम पर स्कूल के नन्हे बच्चे एवं उनके अभिभावक एक से बढ़कर एक आकर्षक गरबा परिधान में सज धज कर आए एवं सबने अलग अलग राउंड में अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति दी।
गरबा उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी पंकज जी शाह (पिपलिया कला) रहे। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ नरेन्द्र पारख एवं वर्द्धमान रूट्स प्राचार्या श्वेता नाहर ने मुख्य अतिथि पंकज शाह का माला, बुके, साफा, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर समिति के एम गौतमचंद बोहरा(चेन्नई), देवराज लोढा, सुनील ओस्तवाल, शांतिलाल नाबरिया, अरविंद मूथा ,दीपचंद कोठारी, प्रवीण खेतपालिया, प्रकाश चंद गदिया, विशाल नाहटा (चेन्नई), रमेश यादव आदि ने भी मुख्य अतिथि का मोतियों की माला पहना कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि पंकज शाह ने अपने उद्बोधन में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है कि इस कार्यक्रम को देखने का अवसर मिल पाया। आज का कार्यक्रम देखकर मुझे मेरे बचपन की स्मृतियां ताजा हो गई। काश हमारे समय में भी इस तरह की स्कूल एवं इस तरह के आयोजन होते तो हम भी बड़ी मस्ती कर पाते। बचपन की स्मृतियां एवं संस्कार पूरे जीवन पर बनी रहती है। तीन पीढ़ियों के इस कार्यक्रम को देखकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि आज के समय में बच्चों को रिश्तों की अहमियत समझाने के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता है।
इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिसर रंगीन रोशनी, सजावट और उमंगों से सराबोर था। यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन का मंच नहीं था, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने का भी एक सुंदर अवसर बना।
कार्यक्रम की शुरुआत मां अम्बे के दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवन करके हुई। सर्वप्रथम बच्चों के सोलो राउंड हुआ जहाँ नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने अपनी मासूमियत और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया। इसके बाद पांडाल में बच्चों की माताओं ने शानदार प्रस्तुति दी।
फिर आया सबसे भावुक और मनमोहक पल—माँ और बच्चे का डुएट। इस राउंड में रिश्तों की मिठास, प्यार और अपनापन हर किसी के मां को मोह लिया।
इसके बाद पांडाल में उतरे पिताजी, जिनके सोलो प्रदर्शन में अनुशासन, ऊर्जा और गज़ब का आत्मविश्वास झलक उठा।
और अंत में, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मंच पर पधारी बच्चों की दादियाँ, जिन्होंने अपने अनुभव और आशीर्वाद से पूरे कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
यह आयोजन सचमुच एक परिवारिक उत्सव बन गया, जिसमें कला, संस्कृति और रिश्तों की खूबसूरती एक साथ झलक उठी।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई लघु उद्योग भारती महिला विंग की अध्यक्षा अर्पिता शर्मा, श्रीमति वंदना शर्मा, रवि सर ने निभाई।
विभिन्न वर्ग में हुए गरबा कार्यक्रम के विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
किड्स राउंड (प्ले ग्रुप एंड नर्सरी) में प्रथम कृयांश उपाध्याय, द्वितीय हार्दिक, तृतीय अद्विका रहे।
किड्स राउंड (एलकेजी, एचकेजी) में प्रथम जहान्वी सोनी, द्वितीय ख्वाहिश खन्ना, तृतीय राजनंदनी सोनी रही।
ग्रांड मदर राउंड में प्रथम सीमा अग्रवाल, द्वितीय मंजू शर्मा रही।
मदर राउंड में प्रथम आकांशा,
द्वितीय समीक्षा बंसल, तृतीय कशिश तिलोकानी रही।
मदर किड्स राउंड में प्रथम खुशबु भाटी एवं शनाया भाटी, द्वितीय मोनिका सबलानी एवं वेदांश सबलानी रही।
इस कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न तरह के लज़ीज़ व्यंजनों की स्टॉल्स भी लगाए गए, जिसका समस्त आगंतुकों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथिगणों, समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य एवं विद्यालय स्टाफ मेंबर्स एवं आगंतुक अभिभावकों ने मां जगदम्बे की आरती उतारी एवं प्रसाद ग्रहण किया।