शहर के 80 वार्डों की टीमें लेंगी भाग
अजमेर 29 सितंबर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव का आयोजन आगामी 26 से 30 अक्टूबर तक शहर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर किया जाएगा। इसमें अजमेर शहर की 80 वार्डों की टीमें भाग लेंगी। इस क्रिकेट स्पर्धा में 18 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। विजेता एवं उपविजेताओं को प्रतियोगिता की ट्रॉफी के साथ-साथ नगद पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाएगा।
समिति का परिचय
समिति राजस्थान सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1958 के अन्तर्गत पंजीकृत है जिसके संरक्षक डॉ. प्रियशील हाड़ा, अध्यक्ष संपत सांखला, उपाध्याक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, महासचिव शैलेन्द्र सिंह परमार, संयुक्त सचिव अनुज शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश खीचीं, सदस्य सुमन साहू, व विष्णु अवतार भार्गव है। तकनीकी समिति में अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ खिलाड़ी विनीत लोहिया, अशोक गुप्ता व अन्य विशेषज्ञ अपने अनुभव के आधार पर महत्वपूर्ण योगदान देगें व प्रत्येक मैदान पर आयोजन समिति के साथ सहायक तकनीकि विशेषज्ञ भी साथ रहंेगे।
अजयमेरु जन कल्याण सेवा समिति अजमेर के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय स्पर्धा में शहर की खेल प्रतिभाओं को अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए मंच प्राप्त होगा। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बीसीसीआई टी-10 के नियम लागू होंगे।
रंगीन डेªस में खिलाडी खेलेंगे सफेद लेदर बॉल से 7 मैदानो में।
आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. प्रियशील हाड़ा ने सोमवार को स्वामी काम्पलेक्स के बैंक्विट हॉल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे इसके अतिरिक्त एक प्रशिक्षक एवं एक मैनेजर होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 7100/- रखा गया है जिसे एंट्री फॉर्म के साथ जमा करना जरूरी होगा। आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक टीम को रंगीन पोशाक एवं मैच के दौरान अल्पाहार प्रदान किया जाएगा। विभिन्न मैदाने पर खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता के मुकाबले सफेद लेदर बॉल से खेले जाएंगे
विजेता व उप विजेता टीमो को ट्रॉफी के साथ दी जायेगी नगद राशि।
आयोजन समिति के अध्यक्ष संपत सांखला बताया कि सभी टीमों को समय पर निर्धारित मैदाने पर मैच से 1 घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एव विजेता टीम को 31 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 21 हजार के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे इसके साथ ही विजेता टीमों को ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त दोनों सेमी फाइनल व फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच, श्रेष्ठ गेंदबाज, श्रेष्ठ बल्लेबाज एवं श्रेष्ठ फील्डर को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। अन्य आकर्षक पुरस्कार में दिये जायेगे। किसी भी विवाद की स्थिति में आयोजन समिति का निर्णय अंतिम निर्णय होगा साथ ही किसी प्रकार के निर्णय को न्यायालय में चुनौती देने का अधिकार नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि मुकाबले प्रातः 7 बजे प्रारंभ होंगे। टीमों को आवंटित मैदान पर निर्धारित समय पर पहुंचना आवश्यक होगा। किसी परिस्थिति में अगर एक वार्ड में से एक से अधिक टीमों की प्रविष्टियां प्राप्त होती है तो ऐसी स्थिति में प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व मैच करवा कर विजेता टीम को इसमें भाग लेने की अनुमति प्रदान की जाएगी इसके लिए वार्ड के पार्षद/जनप्रतिनिधि की सहमति आवश्यक होगी! प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम के खिलाड़ियों का नए परिसीमन के आधार पर वोटर कार्ड, आधार कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र अनुसार चयन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टि फार्म विष्णु अवतार भार्गव 9929097232 व हाड़ा क्लिनिक, धोला भाटा से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है, फार्म को जमा कराने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2025 तक जमा कराना होगा। अंतिम तिथि के बाद प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जायेगी।
सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर
विशेष आकर्षण में सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने की आयोजन समिति द्वारा व्यवस्था की गई है जिससे शहरवासी एवम खेल प्रेमी घर बैठे टीवी व मोबाईल पर देखते हुये किसी भी मैच का आनंद प्राप्त कर सकेगें साथ ही मैच स्थल पर दर्शक दीर्घा में भी बैठकर देख सकते है।
अधिक जानकारी के लिए 9414003177, 9772244000, 9828191081, 946070770 पर संपर्क किया जा सकता है।
सम्पत सांखला डॉ. प्रियशील हाड़ा
संस्था अध्यक्ष संस्था संरक्षक
9414003177 94607 07700