क्षमा दिवस को मिले अंतरराष्ट्रीय मान्यता: स्वामी देवेंद्र ब्रह्मचारी

संत समागम एवं क्षमापना दिवस: क्षमा धर्म को मिला नया आयाम
मुम्बई, 29 सितम्बर 2025
उद्योग नगरी मुंबई, रविवार को एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक अवसर की साक्षी बनी। तेरापंथ भवन, कांदीवली (पूर्व) में महावीरायतन फाउंडेशन के तत्वावधान और स्वामी श्री देवेंद्र ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संत समागम एवं क्षमापना दिवस का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपने प्रभावशाली उद्बोधन में स्वामी श्री देवेंद्र ब्रह्मचारी ने कहा- क्षमा दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलनी चाहिए। आज हर व्यक्ति तनावग्रस्त है, किंतु जैसे ही वह क्षमा मांगता है या क्षमा करता है, उसके जीवन से तनाव और विषमता समाप्त हो जाती है। क्षमा सौहार्दपूर्ण एवं सहजीवन का मूल है। भगवान महावीर ने क्षमा का सूत्र देकर संपूर्ण मानवता को शांति, अहिंसा और प्रेम से जीने का मार्ग बताया।
महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भगवान महावीर के मंगल चित्र अनावरण से हुआ। पूज्य कुलदीप मुनि एवं मुकुल मुनि ने क्षमा महापर्व पर अपने मंगल विचार व्यक्त किए। टीना जैन टीम ने भक्ति-भाव से नृत्य एवं मंगलाचरण प्रस्तुत किया और पं. कमल कुमार कमलांकुर ने प्रभु वंदना का वाचन किया।
पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया ने साधु-संतों को नमन करते हुए आयोजक स्वामी श्री देवेंद्र ब्रह्मचारी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन समाज में क्षमा, सद्भाव और एकता का संदेश प्रसारित करते हैं। उन्होंने क्षमा धर्म को मानव जीवन की सबसे बड़ी शक्ति बताया। दी योगा इंस्टीट्यूट की निदेशक माँ हँसा योगेंद्र ने कहा- क्षमा भाव केवल समाज के लिए नहीं, बल्कि हर घर और हर हृदय में जागृत होना चाहिए। उन्होंने परिवारों में बढ़ रही तनावपूर्ण स्थितियों को कम करने के लिए प्रत्येक घर और हृदय में क्षमा भाव जगाने का आह्वान किया।
श्री विकास सेठी ने अतिथियों का स्वागत किया और श्री के. सी. जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के अनेक उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में दिगंत शर्मा, सीए महेंद्र तुरखिया, सिद्धराज लोढ़ा, वासुदेव वर्मा, चंद्रप्रकाश जाजोदिया, प्रसिद्ध हास्य कलाकार निर्मल सोनी (डॉ. हाथी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा), अभिनेता ज्ञान प्रकाश, पं. कमल कुमार कमलाकुर, विधि प्रवीण जैन एवं गणपत कोठारी सहित अनेक विभूतियां शामिल थी।
इस पावन अवसर पर स्वामी श्री देवेंद्र ब्रह्मचारी के जीवन और कृतित्व पर आधारित प्रेरणादायी पुस्तिका “भारत गौरव” का भी विमोचन सम्पन्न हुआ, जिसे उपस्थित जनों ने अत्यंत सराहनीय बताया। ऐतिहासिक आयोजन और जनभागीदारी मुंबई सहित विभिन्न स्थानों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी, साधु-संतों का पावन सान्निध्य और गणमान्यजनों की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम की सफलता में अशोक जैन शास्त्री, उरवा जोशी, ज्योतिषाचार्य हर्ष कौशिक एवं किशन टीम का विशेष सहयोग रहा। तुलसी प्रज्ञा फाउंडेशन ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन विधि जैन ने किया।
(बरुण कुमार सिंह)
महावीरायतन फाउंडेशन
1 ए-9, विंग 501, सिद्धार्थ नगर, बिल्डिंग नं. 2 सीएचएस लि.
खाटू मिल लेन, बोरीवली-ईस्ट, मुम्बई- 400066
मो. 9967296666, 9968126797

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!