गीतांजली कल्चरल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी
अजमेर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 40वा श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन ““दीनदयाल उद्यान ” , जनता कोलोनी, भोलेश्वर महादेव मंदिर के पास, वैशाली नगर,अजमेर मे किया जा रहा है !! आज 29 सितम्बर 2025 सोमवार को कोलकाता से आये पंडितों द्वारा महासप्तमी की पूजा मॆं सुबह नव पत्रिका प्रवेश, स्थापना की पूजा, फल बलिदान, पुष्पांजलि, आरती व भोग का आयोजन किया गया ! साथ ही दिन में विभिन्न मनोरंजन के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया !
शाम को माता की भव्य संध्या आरती का आयोजन किया गया जिसमे समाज के लडके लड़कियों व् स्त्री पुरूषों ने माता का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु उनके समक्ष अत्यंत सुन्दर परम्परागत धुनुची नृत्य प्रस्तुत किया और ऐसे भव्य एवं भाव विभोर करने वाले माता के आरती के दर्शन से सभी मुग्ध हो गये !
पूजा प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में माता के आवाह्नन के लिए एक सुन्दर आगोमोनी की प्रस्तुति समिति एवं समाज के गणमान्य महिला व् पुरूषों द्वारा दी गई ! साथ ही समाज के बच्चो एवं अन्य कलाकारों द्वारा कला अंकुर के तत्वाधान में श्री उज्जवल मित्रा द्वारा लिखित व निर्देशित हास्य नाटक “माँ आशछेनं“ का मंचन किया गया ! जिसमे समाज की वर्तमान परिस्थितियों एवं पूजा आयोजन में होने वाले व्यवधानों को हास्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया !
नाटक में उज्जवल मित्रा के साथ अंकित जादम , संदीप साहू , काव्यांश वैष्णव, होशिका भाटिया, हीमांशी तंवर ने बहुत बढ़िया अभिनय किया जिससे दर्शको ने सभी कलाकारों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की! प्रकाश व्यवस्था जीतेन्द्र लालवानी और नीतेश राजोरिया ने संभाली! सभी कलाकारों को गीतांजली कल्चरल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी अजमेर की तरफ से स्मृती चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया !
पी के दास
कोषाध्यक्ष