*सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025ः- 19 अक्टूबर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक*

_*1 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा परीक्षा का आयोजन*_

अजमेर, 29 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रमानुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। भर्ती अंतर्गत 30 विषयों के कुल 574 पद विज्ञापित किए गए हैं। इनके लिए अभी तक 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है। नवीन विज्ञापन के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025 (रात्रि 12 बजे तक) हैे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यह भर्ती समान पदों के लिए 13 दिसंबर 2024 को पूर्व में जारी विज्ञापन को सेवा नियमों में किए गए बड़े बदलावों के कारण निरस्त करने के बाद नए सिरे से निकाली गई है। ऐसे में पूर्व में जारी विज्ञापन के अंतगर्त प्राप्त 1 लाख 70 हजार 664 आवेदन भी सारहीन होने के कारण निरस्त हो गए है। अतः इच्छुक सभी अभ्यर्थी जो विज्ञापनानुसार वांछित अर्हता रखते हैं, को नए विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना होगा, भले ही उन्होंने निरस्त किए गए विज्ञापन के तहत पहले आवेदन किया हो।

_*पूर्व निर्धारित दिनांक को ही होगा परीक्षा का आयोजन*_

आयोग सचिव के अनुसार 13 दिसंबर 2024 को जारी किए गए विज्ञापन को मात्र सेवा नियमों में न्यूनतम अंक का प्रावधान जोड़े जाने के कारण 18 सितंबर 2025 को वापस लिया गया था। इसी दिन संशोधन के साथ समान पदों के लिए नया विज्ञापन भी जारी कर दिया गया था। विज्ञापन में पदों की कमी अथवा वृद्धि भी नहीं की गई है। ऐसे में नवीन विज्ञापनान्तर्गत भी इन पदों हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 1 से 24 दिसंबर 2025 तक ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा 31 दिसंबर 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में ही उक्त पदों हेतु प्रस्तावित परीक्षा दिनांक जारी कर दी गई थी।

_*पदों की संख्या विभिन्न विषयों में इस प्रकार हैः-*_

भूगोल में सर्वाधिक 60 पद हैं। हिंदी के लिए 58 पद विज्ञापित किए गए हैं। रसायन विज्ञान में 55 पद हैं। राजनीति विज्ञान के लिए 52 पद निर्धारित हैं। वनस्पति विज्ञान में 42 पद हैं। प्राणि विज्ञान के लिए 38 पद हैं। इतिहास में 31 पद हैं। संस्कृत में 26 पद हैं। गणित में 24 पद हैं। समाजशास्त्र में 24 पद हैं। अर्थशास्त्र में 23 पद हैं। अंग्रेजी के लिए 21 पद हैं। ए.बी.एस.टी. में 17 पद। गृह विज्ञान में 12 और भौतिकी में 11 पद। लॉ और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 10-10 पद। उर्दू और ई.ए.एफ.एम. में 8-8 पद। ड्राइंग एंड पेंटिंग में 8 पद। दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान में 7-7 पद। संगीत (कंठ) में 6 पद। लोक प्रशासन में 6 पद। संगीत (वाद्य) में 4 पद। टेक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग में 2 पद। फारसी, सांख्यिकी, गार्मेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट, और नृत्य जैसे विषयों में 1-1 पद है।

_*नए विज्ञापन में न्यूनतम अंकों का प्रावधानः-*_

भर्ती अन्तर्गत नियमों में किए गए महत्वपूर्ण बदलावों के तहत अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा के प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 36 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा, साथ ही कुल मिलाकर न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक भी आवश्यक हैं। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!