आज अल्पसंख्यक आयोग बिहार की सदस्य अफ़रोज़ खातून ने हज़रत मीरां साहब तारागढ़ के आस्ताना शरीफ में ज़ियारत की और चादर और फूल पेश किये. अफ़रोज़ खातून को सैयद ज़फर क़ायम ने ज़ियारत करवाई और तबररूक दिया. सैयद रब नवाज़ जाफ़री ने उन को दरगाही दुपट्टा चुनरी ओढ़ाई और उन का स्वागत किया. और उन के और उन के परिवार के हक़ में दुआ की.अफ़रोज़ खातून ने एक बार फिर से नितीश कुमार की पार्टी के लिये जीत की दुआ की और जीत होने के बाद फिर से दरबार में हाज़री देने का वादा भी किया.
