*’स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत मेगा चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन*

भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 17.09.25 से 01.10.25 तक शुरू किए गए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत, मंडल कार्यालय अजमेर में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी चौधरी के मार्गदर्शन में महिला कर्मचारियों के लिए एक मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती रिंकल भूतड़ा, अध्यक्षा, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल ने शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, अंतःस्त्राव रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट और मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता ने अपनी सेवाएं दीं।  शिविर में कुल 66 लाभार्थियों ने भाग लिया।  इस शिविर का मुख्य उद्देश्य  महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और उनके माध्यम से परिवारों को सशक्त बनाना है एवं विशेष रूप से मातृ स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना  है। यहअभियान महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर समाज और परिवार को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ कदम है। इस अभियान में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर विशेष बल दिया गया है, ताकि समाज में महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया जा सके। यह अभियान स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की अवधारणा को साकार करने और समाज व राष्ट्र की प्रगति में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!