पृथ्वीराज मंडल भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा विगत दिनों में सभी वार्डों में आयुष्मान कार्ड के कैंप लगाएं गए जहां 70 वर्ष की आयु से अधिक के वृद्ध जनों के पांच लाख चिकित्सा बीमा वाले वय वंदना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए गए।
इन सभी कार्डों का वितरण आज छोटे धड़े की नसिया में विधानसभा अध्यक्ष माननीय वासुदेव देवनानी जी के द्वारा किया गया लाभार्थियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते देवनानी जी ने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है जिसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपए का चिकित्सीय बीमा मिलता है।
देवनानी जी ने कहा कि यह कार्ड सभी वृद्धजनों को आत्मविश्वास देता है कि बुरे समय में या इलाज की जरूरत पड़ने पर 5 लाख रुपए का इलाज सूचीबद्ध सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में मिलेगा ।
उन्होंने ने कहा कि 90 प्रतिशत बीमारियां ऐसी है जिन का इलाज पांच लाख रुपये की राशि में किया जा सकता है यह कार्ड आप सभी के लिए एक वरदान साबित होगा।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पृथ्वीराज मंडल के अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि आयुष्मान कैंप मंडल के सभी वार्डों में जाकर लगाए गए साथ ही इन सभी कैंप में किसी भी प्रकार से पी एच सी और ईमित्र की सहायता नहीं ली गई ।
गोयल ने बताया कि यह आयुष्मान कार्ड कैंप मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए और सभी कार्ड कार्यकर्ताओं ने बनाए जहां 300 कार्ड बनाकर आज वितरित किए गए हैं।
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री के के त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनिल नरवाल किया।
कार्यक्रम संयोजक अशोक मुद्गल ने बताया कि आज इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव पार्षद राजू साहू, हेमलता बंसल, किशन बालानी, राजेंद्र गहलोत ललित अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह पडिहार,सर्वेश बजाज,सुरेश गोयल ,मुकेश चरनाल, प्रदीप मंगानी, संजय जैदिया, प्रवीण सोनगरा, राजवीर कुमावत, रजनीकांत बिजावत, रमेश कौशल,कमल जैमन, शिव सिंह, पूनम अग्रवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
संदीप गोयल
मंडल अध्यक्ष
9352004484