महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर आज दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को अजमेर मंडल में “स्वच्छता पखवाड़ा-2025” के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर में आयोजित किया गया, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने स्वयं स्वच्छता अभियान में शामिल होते हुए श्रमदान किया और उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित कियाl मंडल के प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने रेल कर्मचारियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते जूट के बैग भी वितरित किये। मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर भी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान कर सफाई की गई। अब मंडल पर स्वच्छता एवं लंबित मामलों के निपटान हेतु 02 से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान 5.0 जा रहा है।जिसके अंतर्गत ट्रेनो, रेलवे स्टेशनो,रेलवे कार्यालय आदि पर स्वच्छता बढ़ाने के साथ ही जनसाधारण से संबंधित लंबित मामलों के निपटान कर कार्य दक्षता बढ़ाई जा रही है। जन केंद्रित कार्यालय जहां आमजन से सीधा संवाद होता है वहां विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत, प्रमुख लक्ष्यों में स्क्रैप निपटान से राजस्व अर्जित करना, ई-कचरा प्रबंधन, स्थान का अधिकतम उपयोग, ई-फाइलों की समीक्षा और उनका निराकरण, तथा लंबित संदर्भों और जन शिकायतों का समय पर निपटान सुनिश्चित करना शामिल है। स्वच्छता अभियान चलाने के अलावा, अपशिष्ट से धन बनाने की पहल और प्रभावी ई-फाइल प्रबंधन पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। स्वच्छता अभियान के स्थानों, कचरा मुक्त किए स्थान का क्षेत्रफल, स्क्रैप की बिक्री से प्राप्त राजस्व,निपटाए गए जन शिकायत एवं अपील, समीक्षा की गई फ़ाइलों की संख्या, नष्ट किए गए अनावश्यक फाइलों की संख्या, प्रधानमंत्री कार्यालय, सांसदों तथा राज्य सरकार से प्राप्त पत्रों पर की गई कार्यवाही तथा कार्य करने की प्रक्रियाओं और नियमों में किए बदलाव सभी की गणना कर और रिकॉर्ड किया जाएगा।
*मुख्य जनसपंर्क निरीक्षक, अजमेर*