राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरदार पटेल नगर की अरावली बस्ती में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया गया

जयपुर, अक्टूबर, 2025 –  विजयदशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरदार पटेल नगर की अरावली बस्ती में विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन का आयोजन माधव पार्क, पटेल मार्ग मानसरोवर में किया गया। संघ की 100 वर्ष की गौरवपूर्ण यात्रा को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमान अशोक दाधीच महानगर पर्यावरण संयोजक रहे. इस अवसर पर अशोक दाधीच जी ने संघ की 100 वर्षो की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने रावण पर विजय केवल व्यक्तिगत शक्ति से नहीं, बल्कि वानरों को संगठित करके प्राप्त की। इस ऐतिहासिक संदेश को याद दिलाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि “समाज की सामूहिक शक्ति ही स्थायी विजय दिलाती है।”

भारत के इतिहास में धन, शक्ति और बुद्धि की कभी कमी नहीं रही, लेकिन संगठन, आत्मबोध और स्वार्थ-त्याग की कमी के कारण देश बार-बार पराधीन हुआ। संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने इस स्थिति को समझते हुए वर्ष 1925 में संगठन खड़ा किया।पिछले सौ वर्षों में संघ ने स्वतंत्रता आंदोलन, विभाजन के समय सेवा कार्य, कश्मीर विलय और गोवा मुक्ति जैसे राष्ट्रीय प्रयासों में योगदान दिया। साथ ही विद्यार्थी परिषद, मजदूर संघ और सेवा भारती जैसे अनेक संगठनों की स्थापना की।

वर्तमान समय में संघ ने समाज के लिए पंच प्रण निर्धारित किए हैं- परिवार जागरण, समरसता, स्वत्व जागरण, नियम पालन, पर्यावरण संरक्षण। साथ ही उन्होंने कहा कि आज समाज को सबसे अधिक आवश्यकता है संगठन, अनुशासन और अपनी परंपराओं के पुनर्जागरण की.  कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवक, मातृशक्ति एवं समाज के बंधुओं के अतिरिक्त भाग सेवा प्रमुख श्री अजय कुमार, मंडल कार्यवाह श्री हर्ष जी, नगर शारीरिक प्रमुख श्री राहुल जी, अरावली बस्ती प्रमुख श्री नीरज जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री आशुतोष जी एवं मुख्य शिक्षक श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!