जिला कलक्टर ने माल्यार्पण कर किया नमन
अजमेर 2, अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने गाँधी भवन पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्री लोकबंधु ने कहा कि राष्ट्रपिता के जीवन को हमेशा प्रेरणा के रूप मे लिए जाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि दोनों ही महापुरुषों का संपूर्ण जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि हर लक्ष्य को धैर्य, त्याग और दृढ़ संकल्प से प्राप्त किया जा सकता है। महात्मा गांधी ने अपना जीवन देश की आजादी में समर्पित कर दिया और अहिंसा का पाठ पढ़ाया। इसकी आज वैश्विक स्तर पर घटित हो रही घटनाओ के सन्दर्भ मे अहमियत को समझा जा सकता है। ऎसे महापुरुषों से हमें अपने जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए। इसी तरह भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को खुद की समस्या मानकर समाधान की दिशा मे काम करते थे। उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उनके जीवन से शिक्षा लेकर आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी के प्रिय भजनों एवं रामधुनि ने वातावरण शांत एवं भक्तिमय बना दिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री जय प्रकाश सहित जनप्रतिधि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक, छात्रावास एवं विद्यालय के विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।