अजमेर 03 अक्टूबर। भूकर चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नये नगर निगम के पास, गोकुल ग्रीन अपार्टमंेन्ट, बी-ब्लॉक, पंचशील अजमेर में गुजरात वाले पूज्य गुरूजी श्री अश्विन पाठक अपने मुखारविंद से विशाल सुंुदरकांड का पाठ शनिवार 04 अक्टूबर को सांय 6ः30 बजे करेगे।
ट्रस्ट के प्रदीप चौधरी ने बताया कि आज तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की जिसमें सभी तैयारियों को को अंतिम रूप दिया गया। सुंदरकांड पाठ में 2121 आसन पर भक्तजन सुन्दरकांड पाठ करेगें। अपार्टमेंट के समीप पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें आठ खण्ड बनाए गए है। पुरूषजन लव-कुश, महिलाएं माता जानकी-उर्मिला-मांडवी-श्रुतकीर्
भक्तजनों के लिए नये नगर निगम के सामने प्रवेश द्वार दिया गया है, जहां पर पदवेश व जल व्यवस्था, स्वागत कक्ष, मेडिकल की विशेष टीम, पार्किग की समूचित व्यवस्था होगी। आसनधारियों को रजिस्ट्रेशन कूपन साथ लाना होगा। पाठ के अंत में मोबाईल की टांर्च जलाकर आरती की जायेगी।
सुंदरकांड पाठ के आयोजन के लिए कमेटियांे को जिम्मदारियां सौंप दी गई है। आसानधारियों से आग्रह है कि सांय 6ः30 बजे से पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर ले व पीने के पानी की बोतल साथ लेकर आये जिससे पाठ प्रारंभ होने के बाद कोई दिक्कत ना हो। जो पहले आयेगा व पहले आगे स्थान पायेगा।
अजमेर की विभिन्न संस्थाऐं केशव माधव परमार्थ मण्डल, विश्व हिन्दू परिषद, शांतात्मा व्यास व मेंघीतुलसी किशनानी स्मृति संस्थान, समस्त मानस मण्डल, तुलसी सेवा संस्थान, लखदातार सखी मंडल, केशव माधव कीर्तन मण्डल, हनुमंत शक्ति जागरण, मानव मण्डल पट्टी कटला, झरनेश्वर ट्रस्ट व पंचशील की समितियांे के भक्त स्वयंसेवक इसमें अपनी पूर्ण भूमिका निभा रहे है।
कंवल प्रकाश
समन्वयक
9829070059