अजमेर, 4 अक्टूबर। श्री पुष्कर मेला 2025 की तैयारियों के संबंध में सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने ली। इसमें पूर्व में दिए गए निर्देशों के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई।
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मेले की व्यवस्थाएं सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने पुष्कर के विकास के लिए पर्याप्त बजट दिया है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पुष्कर के स्वरूप में स्थाई निखार लाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस बार सलाहकार समिति में स्थानीय निवासियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमाें में बदलाव करने के लिए प्रस्ताव दिए गए थे। इनके अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था नहीं रखी जाएगी। पहले आकर बैठने वाले व्यक्ति अपनी पसंद की जगह पर बैठ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार से पूर्व सभी स्थानों पर सफाई एवं रोशनी के कार्य पूर्ण होने चाहिए। परिक्रमा मार्ग की सड़कों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मेला क्षेत्र में पशुपालकों के लिए पानी की खेलियां, सड़क आदि का मरम्मत कार्य भी तत्काल आरम्भ कराएं। पुष्कर की समस्त सीवरेज की पूरी सफाई होनी चाहिए। आवश्यकता होने पर अतिरिक्त संसाधन नगर निगम, अजमेर से लिए जा सकते है।
उन्होंने कहा कि समस्त पशु प्रतियोगिताएं नये मेला मैदान में आयोजित करने को ध्यान में रखते हुए समस्त तैयारियों की जाए। विकास प्रदर्शनी के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी को मिलनी चाहिए। मेला अवधि के दौरान पेयजल की अतिरिक्त सप्लाई सुनिश्चित की जाए। रोड़वेज के द्वारा 30 अक्टूबर से ही आवश्कतानुसार अतिरिक्त बसें लगाई जानी चाहिए। ये बसें 7 नवम्बर तक संचालित होनी चाहिए। मेला अवधि के दौरान समस्त बसें पुष्कर में से होकर गुजरना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि दीपावली के तुरन्त पश्चात विभिन्न स्थानों पर अस्थाई डिस्पेन्सरी संचालित की जाए। अब की बार इनकी संख्या भी बढ़नी चाहिए। क्षेत्र में मच्छरों की रोकथाम के लिए विभागीय निर्देशानुसार गतिविधियों का आयोजन हो। मेला क्षेत्र में बिकने वाले खाद्य पदार्थो की नियमित जांच के साथ-साथ इनके सैम्पल भी लेने आवश्यक है। जिला रसद अधिकारी कार्यालय द्वारा गैस काउन्टर एवं फूड पैकेट काउन्टर की स्थापना होनी चाहिए। श्री अन्नपूर्णा रसोई का काउन्टर नये मेला मैदान में भी संचालित होने से पशु पालकों को सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा ढीले तारों एवं खुली डीपी को सही किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर से अनावश्यक खम्भे हटाने की कार्यवाही भी होनी चाहिए। दुकानदारों को अस्थाई विद्युत कनेक्शन नगर परिषद द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर ही जारी किए जाएंगे। नगर परिषद द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र मार्गाधिकार को सुरक्षित रखते हुए जारी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छंद विचरण करने वाले पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखने की कार्यवाही की जाए। समस्त स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगे हो। आध्यात्मिक यात्रा के लिए सम्पूर्ण तैयारी करें। इसके लिए विभिन्न अखाड़ों एवं संस्थाओं के साथ लगातार सम्पर्क में रहकर कार्ययोजना बनाई जाए।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि पुष्कर मेला धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इससे पशुपालकों को भी आर्थिक गतिविधियां करने का अवसर मिलता है। मेले के दौरान समस्त व्यवस्थाएं आपसी समन्वय के साथ की जाएगी। सलाहकार समिति में प्राप्त सुझावों के अनुसार नवाचार किए जाएगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने का प्रयास रहेगा।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि सबके सहयोग से कानून व्यवस्था बनाई रखी जाएगी। मेला अवधि के दौरान पुष्कर लीला सेवड़ी मार्ग पर वन वे रहेगा। पुलिस विभाग द्वारा जारी हैल्प लाइन नम्बर पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही होगी। घाटों पर दुर्घटना रोकने के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाए जाएंगे। जहरखुरानी एवं जुआ खेलने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
इस अवसर पर पुष्कर नगर परिषद के निवर्तमान सभापति श्री कमल पाठक, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, अजमेर उपखण्ड अधिकारी श्रीमती गरीमा नरूला, आईपीएस अधिकारी डॉ. अजेय सिंह, पुष्कर उपखण्ड अधिकारी श्री गुरू प्रसाद तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशन डॉ. सुनील घीया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।