ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
अजमेर, 4 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत गोयला में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएँ रखी। इस दौरान कुल 28 प्रकरण प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त प्रत्येक परिवेदनाओं का गंभीरता से समाधान कर पीड़ितों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाए।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, नियमित जलापूर्ति, विद्युत वोल्टेज व कटौती की समस्या, सड़क निर्माण, नामांतरण और अवैध अतिक्रमण हटाने जैसी शिकायतें प्रस्तुत कीं। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मूल सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से किया जाए तथा अतिक्रमण के मामलों में नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो।
रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चन्द्र हेमानी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।