डूंगरपुर ।राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम द्वारा 5 अक्टूबर 2025 को डूंगरपुर में आयोजित एक गरिमामयी साहित्यिक आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार अनिल सक्सेना ‘ललकार’ के मार्गदर्शन में “भारतीय संस्कृति, साहित्य और मीडिया” विषय पर परिचर्चा, व्याख्यान एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. प्रीति चौबीसा की पुस्तक “हिंदी कविता : आदिकालीन एवं भक्तिकालीन काव्य” का विमोचन प्रतिष्ठित साहित्यकारों, पत्रकारों और शिक्षाविदों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारतीय साहित्य की समृद्ध परंपरा, संस्कृति की मूल चेतना और मीडिया की भूमिका पर अपने सारगर्भित विचार रखे। डॉ. प्रीति चौबीसा ने अपनी पुस्तक के माध्यम से हिंदी कविता के आदि एवं भक्तिकालीन युग की भावधारा, समाजिक चेतना और काव्य-मूल्य पर विस्तृत प्रकाश डाला।
यह आयोजन राजस्थान के समकालीन साहित्यिक आंदोलन की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ।