*उत्तर पश्चिम रेलवे सतर्कता जागरूकता सेमिनार का आयोजन*

* उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी का अजमेर दौरा*
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मनोज कुमार एवं श्री अतुल कुमार ने रेलकर्मचारियों से सुरक्षित रेल संचालन के लिए सतर्क रहते हुए सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
केंद्रीय सतर्कता आयोग के आह्वान पर चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को अजमेर कारखाना में आयोजित सतर्कता बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को सतर्क, समृद्ध और समर्थ बनाने के लिए सतर्कता एवम ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर कारखाना की सांस्कृतिक टीम द्वारा सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
साथ ही कारखाना द्वारा सतर्कता के विभिन्न पहलु पर विस्तृत पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन पेश किया गया जिसमे विभिन्न प्रकरणों पर सारगर्भित विवरण दिया एवं सिस्टम इम्प्रूवमेंट से सम्बंधित सुझाव पर किये जा रहे कार्यों को भी बताया गया I
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के सतर्कता विभाग द्वारा अजमेर कारखाना के अधिकारियों व कर्मचारियों से नियमानुसार एवं पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य निष्पादन तथा संरक्षित रेल संचालन से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
संगोष्ठी में “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। अभियान के अंतर्गत 18 अगस्त से 17 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, काव्यपाठ, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य हितधारकों को सतर्कता के प्रति जागरूक करना है।
अंत में अजमेर कारखाना की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों ने सतर्कता अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया।
अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित
संगोष्ठी में मुख्य सतर्कता अधिकारी (स्टोर एवं यांत्रिक)  मनोज कुमार,मुख्य सतर्कता अधिकारी (E&S) अतुल कुमार, विकास आनंद, मुख्य कारखाना प्रबंधक, एस.टी. राठोड, निदेशक, विशिष्ट प्रशिक्षण संस्थान, ऋत्विक शर्मा, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कैरिज, डॉ. अरविन्द कुमार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, सूरज सिंह, उप मुख्य रसायन एवं धातु, मनोज कुमार उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर लोको, अशोक कुमार उप मुख्य विद्युत इंजीनियर, हेमराज मीणा उप मुख्य सामग्री प्रबंधक भंडार , शिवकरण उप मुख्य इंजीनियर , विजेंद्र पूनिया , सीनियर डिविजनल विद्युत इंजीनियर/जी, भगवान सहाय मीणा, सीनियर डिविजनल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी  एवं कारखाने के अन्य अधिकारी एवं एसएसई/जेई , विजिलेंस इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!